New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/fsnFdkpmBSxGMZLBwuno.jpg)
IND vs AUS सेमीफाइनल से पहले इस 21 साल के ऑलराउंडर की कप्तान-कोच ने कराई टीम में एंट्री, प्लेइंग-XI में इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस Photograph: ( Google Image )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
IND vs AUS सेमीफाइनल से पहले इस 21 साल के ऑलराउंडर की कप्तान-कोच ने कराई टीम में एंट्री, प्लेइंग-XI में इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस Photograph: ( Google Image )
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दुबई में होगा. इस अहम मुकाबले से पहले एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा. ये खिलाड़ी अब सेमीफाइनल का हिस्सा नहीं बन पाएगा. जिसकी वजह से बोर्ड को आनन-फानन में इस 21 साल के ऑल राउंडर को टीम में शामिल करना पड़ा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल में 26 घंटों का समय बचा है. जिसके बाद दोनों टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में आमने सामने होगी. लेकिन, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका है. ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) इंजरी के चलते बाहर हए हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि शॉर्ट भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच फिट नहीं हो पाएंगे. बता दें कि मैथ्यू शॉर्ट अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 63 रनों की पारी खेली खेली. जबकि टूर्नामेंट में बॉलिंग भी करते हुए नजर आए थे.,
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले है. ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. लेकिन, उनकी जगह क्रिकेट बोर्ड ने युवाऑलराउंडर कूपर कोनोली (Cooper Connolly) को टीम में शामिल किया. कॉनर कोनोली इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई खास अनुभव नहीं है. उन्होंने कुल 6 मैच खेले हैं. जिसमें 3 वनडे, 2 टी20 और 1 टेस्ट शामिल. पहले वनडे प्रारूप की बात करे तो 3 मैचों में सिर्फ 10 रन बनाए है. जबकि विकेट अपने नाम नहीं कर सकें हैं. ऐसे यद देखना दिलचस्प होगा कि स्टीव स्मिथ उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करते या नहीं
🚨News Alert 🚨
— CricTracker (@Cricketracker) March 3, 2025
All-rounder Cooper Connolly replaces the injured Matthew Short in Australia's ICC Men's Champions Trophy squad ahead of their semi-final clash against India#Australia #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/J04KBKysoK
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, कूपर कोनोली और एडम जाम्पा
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतते ही टीम इंडिया में पसरा मातम, इस दिग्गज को आनन-फानन में टीम छोड़कर आना पड़ा भारत