Team India: एक तरफ भारत ने 2 मार्च, रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी, तो वहीं, दूसरी तरफ अब टीम इंडिया में मातम पसर चुका है। भारतीय टीम के सदस्य को आनन-फानन में दुबई से भारत लौटना पड़ा। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के सदस्य की माता का निधन को गया, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्वदेश लौटना पड़ा। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया इस दिग्गज के बिना ही मुकाबला खेलती दिखाई देगी।
भारत लौटा दिग्गज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/qbAidTl4yfndeTFnGvU3.png)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल पूर्व ही टीम इंडिया के मैनेजर आर देवराज की माता का देहांत हो गया, जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में टीम को छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा। देवराज हैदराबाद क्रिकेट संघ के सचिव के पद पर भी मौजूद हैं। वहीं, टीम इंडिया में उनकी वापसी कब तो होगी, इसपर भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। साथ ही खबरें हैं कि टीम इंडिया (Team India) 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में देवराज के बिना ही मुकाबला खेलती दिखाई देगी।
बोर्ड में जताया दुख
भारतीय टीम (Team India) के मैनेजर आर देवराज की माता के निधन पर हैदराबाद क्रिकेट संघ ने कहा कि हम आपको गहरे दुख के साथ आपको सूचित करते हैं की हैदराबाद क्रिकेट संघ के सचिव आर देवराज की माता कमलेश्वरी गारू का निधन हो गया। भगवान उनकी माता की आत्मा को शांति दें। हम इस दुख में देवराज गारू और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं जाहिर करते हैं।
फाइनल में जुड़ेंगे टीम के साथ
मैनेजर आर देवराज गारू का सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है, लेकिन अगर भारत 4 मार्च को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फिर उनका फाइनल मुकाबला दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम के साथ 9 मार्च को होगा। अगर भारत फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहता है तो फिर देवराज 9 मार्च से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन इसकी संभावनाएं कम ही लग रही हैं।
ये भी पढ़े- ''हम जीत सकते हैं लेकन...'' सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले रोहित को सताया डर, दिया हैरान कर देने वाला बयान
ये भी पढ़े- न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने वनडे में खेला 300वां मैच, जहां जाने विराट-सचिन में किसका रिकॉर्ड हैं बेहतर ?