न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने वनडे में खेला 300वां मैच, जहां जाने विराट-सचिन में किसका रिकॉर्ड हैं बेहतर ?

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 300वां मुकाबला खेला. चलिए आपको बताते हैं सचिन-विराट में से किस आंकड़े ज्यादा बेहतर है..

author-image
Rubin Ahmad
New Update
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने वनडे में खेला 300वां मैच, जहां जाने विराट-सचिन में किसका रिकॉर्ड हैं बेहतर ?

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने वनडे में खेला 300वां मैच, जहां जाने विराट-सचिन में किसका रिकॉर्ड हैं बेहतर ? Photograph: (Google Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकबाले का विराट कोहली (Virat Kohli) भी हिस्सा बने. उन्हंने इस मैच में उतरने के साथ ही एक खास बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. विराट कोहली वनडे में 300 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. विराट की तुलना हमेशा महान बल्लेबाज से की जाती है तो चलिए आ हम आपको इस रिपोर्ट में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों के बारे में बताएंगे किस खिलाड़ी का वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा. 

Virat Kohli ने वनडे में खेला 300वां मुकाबला

Virat Kohli ने वनडे में खेला 300वां मुकाबला 
Virat Kohli ने वनडे में खेला 300वां मुकाबला  Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किंग कोहली अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी. वहीं भारत ने तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिला खेला. इस मुकाबले में उतरते ही विराट 300 वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए. लेकिन,कोहली अपने इस मैच को कोई यादगार नहीं बना सके और 11 गेंदों में 14 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

विराट का रिकॉर्ड है बेहतर, सचिन से काफी आगे निकले 

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर भारत के नहीं बल्कि विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. जिन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का विश्व भर में लोहा मनवाया है.इसलिए विराट की हमेशा मास्टर ब्लास्टर से तुलना की जाती रही है. विराट भी 300 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अगर उनकी तुलना सचिन से की जाए तो विराट के आंकड़े काफी बेहतर है. क्योंकि, कोहली ने300 वनडे मैचों की 288 पारियों में 14096 रन बनाए. वहीं सचिन की बात करें तो उन्होंने300 वनडे मैचों की 291 पारियों में 11544 रन बनाए. कोहली ने सचिन से 2552 रन अधिक बनाए.

दोनों का चैंपियंस ट्रॉफी से रहा है खास कनेक्शन

क्रिकेट में कुछ चीजे नेचुरल होती है. वह पहले से प्रीप्लान नहीं होती है. विराट-सचिन के 300वें वनडे मैच का एक गजब सहयोग देखने को मिला है. कोहली ने चैंपिसंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेला. वहीं अगर सचिन तेंदुलकर के 300वें वनडे मैच की बात करे तो उन्होंने भी यह बड़ी उपलब्धि चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में हासिल की थी. 

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इन 3 ऑल राउंडर की चमकने वाली है किस्मत, अजीत अगरकर सीधे करवाएंगे टीम इंडिया में एंट्री

Virat Kohli sachin tendulkar IND vs NZ Champions trophy 2025