चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इन 3 ऑल राउंडर की चमकने वाली है किस्मत, अजीत अगरकर सीधे करवाएंगे टीम इंडिया में एंट्री

भारतीय टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा है. जिसमें ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक, अक्षर और जडेजा को जगह मिली है. लेकिन, इस टूर्नामेंट के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 1 या 2 नहीं बल्कि टीम में 3 ऑल राउंडर्स को मौका दें सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उन 5 युवा खिलाड़ियों के बारे में...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इन 3 ऑल राउंडर की चमकने वाली है किस्मत, Ajit Agarkar सीधे करवाएंगे टीम इंडिया में एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इन 3 ऑल राउंडर की चमकने वाली है किस्मत, Ajit Agarkar सीधे करवाएंगे टीम इंडिया में एंट्री Photograph: ( Google Image )

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जब से टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं, उन्होंने युवा टैलेंट तो खोजने का काम किया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में डेब्यू का मौका दिया है. हाल ही में उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप को मैन इन ब्लू में  शामिल किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से काफी प्रभावित किया. वहीं इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक, अक्षर और जडेजा जैसे धाकड़ ऑल राउंडर्स को को जगह दी गई. लेकिन, अजीत अगरकर टी20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 से पहले काफी दूर की सोच रहे हैं. वह ऐसे में वनडे प्रारूप में इन 3 युवा ऑल राउंडर्स की भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं.  

1. तनुष कोटियान

तनुष कोटियान
तनुष कोटियान Photograph: ( Google Image )

 इस लिस्ट में पहला घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले तनुष कोटियान (Tanush Kotian) का है. एक ऑल राउंडर खिलाड़ी है. गेंद और बल्ले दोनों से बड़ा करिश्मा करने के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में भी है. रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले  कहर देखने को मिला उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 97 रनों की विशाल पारी खेली थी. जबकि दोनों पारियों में 4 विकेट लेने में भी सफल रहे, इससे पहले मेघालय के खिलाफ फिरकी का जलवा दिखाया और 15 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 112 विकेट चटका चके हैं. जबकि 1809 रन बनाए हैं. इस दौरान तनुष कोटियान 2 शतक और 15 अर्धशतक भी देखने को मिले. ऐसे में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका दे सकते हैं.

2. हर्ष दुबे

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरला के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में एक युवा ऑल राउंडर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसका नाम हर्ष दुबे हैं. घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की टीम से खेलते हैं. फाइनल मुकाबले में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 3 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि मौजूदा रणजी सीजन में उन्होंने 10 मुकाबले खेले और 69 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं.. इस दौरान हर्ष ने 7 बार पंजा खोला. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो 4 अर्धशतक जड़ने में सफल रहे. उनके आंकड़े देखने के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) एकदिवसीय क्रिकेट में एंट्री करा सकते हैं.

3. नीतीश रेड्डी 

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम नीतीश कुमार रेड्डी का है. जिन्हें पिछले साल जीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टेस्ट और टी20 में डेब्टू का मौका दिया. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 4 टी20 मैचों की 3 पारियों में 54 की औसत से 90 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 74 रनों की सर्वाधिक पारी भी देखने को मिली. जबकि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT 2024 में एक शतक भी लगाया था. ऐसे में उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी शामिल किए जाने की मांग की उठ रही है.ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता उन्हें कितना इंतजार और कराते हैं. 

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे विराट कोहली का घमासान, पाकिस्तानी गेंदबाजों की बजाई बैंड, इतनी गेंदों में 183 रन का जड़ा शतक

bcci indian cricket team Ajit Agarkar tanush kotian