चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे विराट कोहली का घमासान, पाकिस्तानी गेंदबाजों की बजाई बैंड, इतनी गेंदों में 183 रन का जड़ा शतक

Published - 02 Mar 2025, 10:44 AM

Virat Kohli vs pak

Virat Kohli: भारत-पाकिस्तान के बीच घमासान मैच में रोमांचक न हो ऐसा हो ही सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) नाबाद 100 रन की पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन इससे पहले भी जब-जब भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ है तब-तब कोहली के बल्ले ने विराट रूप धारण किया और धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 183 ठोक दिए।

कोहली ने मचाया कोहराम

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच साल 2012 में एशिया कप में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए थे। 330 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने धमाकेदार शुरुआत की और सचिन तेंदुलकर के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े।

इसके बाद कोहली ने रोहित शर्मा के साथ साझेदारी की और भारत को जीत के नजदीक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 148 गेंदों पर 183 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 22 चौके और एक छक्का मारा था, जिसके दम पर भारत ने 330 रनों के लक्ष्य का पीछा 47.5 ओवर में चेज कर लिया था।

विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में पाकिस्तान को उनके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई थी, जिसके दम पर ग्रीन आर्मी पहले बल्लेबाजी करते 330 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा था, जिसके बाद माना जा रहा था कि पाकिस्तान यह मैच आसानी से अपने पक्ष में कर लेगी, लेकिन किंग कोहली (Virat Kohli) की विराट पारी ने भारत को यह मैच बेहद आसानी से जीता दिया था। विराट कोहली को उनकी 183 रन की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। बता दें कि आज के समय में विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे में 14 हजार से अधिक रन और 51 वनडे शतक ठोक चुके हैं।

ये भी पढ़ें- गिल-सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया का कप्तान बनने का है सही दावेदार, अकेले दम पर चैंपियन बनाने का रखता है दम

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल से मैच में बदतमीजी करने वाले इस पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई खूब ट्रोलिंग, तो अब विराट कोहली को लेकर कर डाला ऐसा पोस्ट

Tagged:

IND vs PAK Champions trophy 2025 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.