गिल-सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया का कप्तान बनने का है सही दावेदार, अकेले दम पर चैंपियन बनाने का रखता है दम
Published - 02 Mar 2025, 07:23 AM

Table of Contents
Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अभी तक रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंद दिया था। इसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी टीम इंडिया ने इतने ही विकटों से हराकर सेमीफाइनल में अपना टिकट लगभग पक्का कर लिया था। लेकिन रोहित के बाद भारत का अगला कप्तान कौन होगा इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी कप्तान बनने का सही दावेदार माना जा रहा है जो कि अकेले दम पर टीम को चैंपियन बनाने का दम रखता है।
ये खिलाड़ी कप्तान बनने का दावेदार
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से पहले हार्दिक को भारत के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। हार्दिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उपकप्तान थे, लेकिन गौतम गंभीर के आने के बाद उन्हें उप कप्तान के पद से हटा दिया था। हालांकि, जब पंड्या भारत की उप कप्तानी संभाल रहे थे, तब उन्हें टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। वहीं, कई दिग्गजों का यहां तक मानना है कि वह एक बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं।
हार्दिक के कप्तानी आंकड़े
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारत के लिए 2023 में तीन वनडे मैचों में कप्तानी संभाल चुके हैं, जिसमें से उन्होंने 2 जीते और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा वह टीम इंडिया (Team India) के लिए 16 टी20आई मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 10 में जीत हासिल की है, तो 5 में उन्हें शिकस्त मिली थी।
वहीं, हार्दिक ने साल 2022 में पहली बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाली थी और शानदार नेतृत्व करते हुए उन्होंने गुजरात को ट्रॉफी जिताई थी। इसके बाद साल 2023 में गुजरात ने एक बार फिर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में फाइनल खेला था, लेकिन इस बार वह खिताब जीतने से चूक गए थे। हार्दिक पंड्या भविष्य में भारत के काफी बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं, जिसका नमूना वह पहले ही दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में नहीं गई राहुल शर्मा की गेंद की धार, अफ्रीका के खिलाफ 3 गेंदों पर झटके 3 विकेट, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Tagged:
team india shubman gill rishabh pant hardik pandya