38 की उम्र में नहीं गई राहुल शर्मा की गेंद की धार, अफ्रीका के खिलाफ 3 गेंदों पर झटके 3 विकेट, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 (IML) में इंडिया मास्टर्स के गेंदबाज राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने हैट्रिक लगाई। 38 साल की उम्र में खिलाड़ी ने नई गेंद से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को धाराशाई कर दिया।

author-image
CA New Staff
New Update
राहुल शर्मा

Rahul Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं, तो देश में हो रही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 (IML) में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की धाक देखने को मिल रही है। बीती रात लीग का 7वां मैच साउथ अफ्रीका मास्टर्स के साथ खेला गया। जहां पर इंडिया मास्टर्स ने जीत हैट्रिक लगाई, तो भारतीय गेदबाज राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने नई गेंद से हैट्रिक लगाकर विरोधी टीम साउथ अफ्रीका को टिकने ही नहीं दिया। जिससे इंडिया मास्टर्स को शानदार जीत हासिल हुई। 

38 साल में नई गेंद से लगाई हैट्रिक

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराकर इंडिया मास्टर्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत में भारतीय गेंदबाज राहुल शर्मा (Rahul Sharma) की हैट्रिक में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। राहुल शर्मा ने पारी के 5वें ओवर में हैट्रिक लगाई, जिससे विरोधी टीम के बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए और टीम ने आसान जीत दर्ज की। राहुल शर्मा ने सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (09), कप्तान जैक्स कैलिस (0) और जैक्स रूडोल्फ (0) को आउट किया।

इस हैट्रिक के चलते ही साउथ अफ्रीका टीम अच्छी शुरुआत के बाद 35 रन पर तीन विकेट गंवा बैठी। फिर इंडिया टीम के धुरंधरों ने एक के बाद एक विकेट झटका, जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका झटकों से उबर नहीं सकी और 13.5 ओवर में सिर्फ 85 रन ऑल आउट हो गई।

मैच में गेंदबाजों ने दिखाई धाक

साउथ अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ इंडिया मास्टर्स की गेंदबाजी बेहद शानदार रही। राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने मैच के 4 ओवर डालकर 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं, पवन नेगी ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट, युवराज सिंह ने दो ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट और स्टुअर्ट बिन्नी ने 5 गेंदों में एक रन पर दो विकेट हासिल किए। गेंदबाजी के लिए राहुल शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

इंडिया मास्टर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच की बात करें, तो इंडिया मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका मास्टर्स 13.5 ओवर में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई टीम की ओर से हेनरी डेविड्स ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। वहीं, टीम के 8 खिला़ड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए। जिसमें 4 खिलाड़ी 0 पर आउट हुए।

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स ने 11 ओवर में ही दो विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर (6), इरफान पठान (13 रन) बनाकर आउट हए। अंबाती रायडू ने 34 गेंदों में सात चौकों की मदद से 41 रन और पवन नेगी 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच की 54 गेंद बाकी रहते ही टीम ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार पक्की, इन 3 वजहों से रोहित शर्मा नहीं जिता पाएंगे भारत को चैंपियंस ट्रॉफी

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह लेने को तैयार बैठे हैं ये 2 खूंखार खिलाड़ी, उनके संन्यास लेने की दिन-रात कर रहे हैं दुआ

 

yuvraj singh Rahul Sharma International Masters League