सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार पक्की, इन 3 वजहों से रोहित शर्मा नहीं जिता पाएंगे भारत को चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइन में टीम किस टीम से भिड़ेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. जिसके बाद भारत के हार के चांस ज्यादा है. यह है 3 बड़े कारण...
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार पक्की, इन 3 वजहों से चाहकर भी रोहित शर्मा नहीं जिताएंगे भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 Photograph: (Google Images)
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी दौर में प्रवेश कर चुकी है. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. लेकिन, ग्रुप बी से अभी स्थिति क्लियर होना बाकी है. उसके बाद ही तय हो पाएगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी. लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं किऑस्ट्रेलिया ग्रुप भी में टॉप रहता हैं और टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेमीफाइनल की स्थिति बन सकती है. अगर ऐसा होता है तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कंगारू टीम के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा सकता है. आइए आपको 3 कारणों के जरिए समझाते हैं ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा क्यों भारी दिख रहा है.
भारत के सामने ट्रेविस हेड का जमकर गरजता है बल्ला
भारत के सामने ट्रेविस हेड का जमकर गरजता है बल्ला Photograph: ( Google Image )
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भली भांती जानते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हमेशा उन्हें गहरा जख्म दिया है. खासकर आईसीसी टूर्नामेंट में हेड भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलने से नहीं चूकते हैं. इस बात का इतिहास गंवा है. WTC 2024 फाइनल मैच में ट्रेविस हेड 163 रनों की पारी खेलकर भारत को हारने पर मजबूर कर दिया, वहीं साल 2023 के वनडे कप को भला कौन भूल सकता है.
उन्होंने 120 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम के सपनों पर पानी फेर दिया. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक बार भारत की जीत में बड़ी दीवार बन सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होता तो ज ट्रेविस हेड क्या करते हैं.
जोश इंग्लिश जबरदस्त फॉर्म में है
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार लय में दिख रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का डर सता रहा होगा. दूसरी ओर जोश इंग्लिश भी खतरनाक लय में दिख रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वहां से मैच जिताया. जहां से यह मान चुके थे कि ऑस्ट्रेलिया यहां जीत नहीं पाएगा. लेकिन, इस असंभव को जोश ने संभव कर दिया और नाबाद 120 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. भारत के खिलाफ भी उन्हें इस तरह की पारी खेलते हैं तो टीम इंडिया मुश्किल में दिख सकती है.
दुबई के स्पिन ट्रैक पर एडम जाम्पा मचा सकते हैं कोहराम
अगर, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए दुबई के लिए उड़ान भरती है तो लैगब्रैकगुलली करने वाले स्पिनर गेंदबाज एडम जेम्पा बड़ा एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. क्योंकि, दुबई की पिच स्पिन फ्रेंडली है. वहां स्पिनर्स का ही अभी तक बोलबाला देखने को मिला है. वहां एडम जेम्पा कारगर साबित हो सकते हैं. स्पिन के सामने रोहित-विराट के आंकड़े काफी चिंताजनक है.
अगर जेम्पा भारत के इन बड़े खिलाड़ियों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लेते हैं तो भारत की बैटिंग लाइनअप घुटने पर आ जाएगी. बता दें कि एडम जेम्पा ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. 2 मैचों में 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का राह दिखा चुके हैं. भारतीय बल्लेबाजों को उन्हें सभलकर खेलने की अवश्यकता होगी. अगर इसमें भारतीय बल्लेबाज फेल हुए तो रोहित शर्मा भी भारत को चैंपियन किसी भी हाल में नहीं बना पाएंगे.