रोहित शर्मा की गद्दी छीनने पर टिकी है इन 3 खिलाड़ियों की नजर, जल्द से जल्द अपने हाथों में ले लेना चाहते हैं उनसे कप्तानी
Published - 01 Mar 2025, 11:41 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव दिखाई देंगे। जिसमें हिटमैन के कप्तान बने रहने का फैसला सबसे अहम होने वाला है। मौजूदा समय में टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी हैं। जिनमें से ये तीन खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह लेने के लिए बेकरार हैं। रोहित के बाद इन तीन खिलाड़ियों में से एक कप्तान के तौर पर उनका उत्तराधिकारी बन सकता है। इसमें से एक खिलाड़ी तो पहले भी रोहित शर्मा से कप्तानी छीन चुका है।
शुभमन गिल
भारतीय टीम के मौजूदा उप-कप्तान शुभमन गिल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय टीम के अगले कप्तान पद के लिए प्रबल दावेदार हैं। शुभमन गिल को टीम इंडिया और आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है। शुभमन गिल मौजूदा समय में वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन (147 रन) भी बनाए हैं।
कप्तानी की बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की कप्तानी की है। जिसमें उन्हें 4-1 से जीत हासिल हुई थी। कीवी टीम के खिलाफ अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जाता है, तो चैंपियंस ट्रॉफी के इस अहम मुकाबले में वो कप्तानी करते दिखाई देंगे। शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद शुभमन गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी कप्तानी की रेस में हैं। हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल में मुंबई इंडियन के कप्तान के तौर पर रिप्लेस किया है। वो टीम इंडिया में भी रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का ऑप्शन हैं। बता दें, हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 16 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें उन्हें 10 में जीत और 5 में हार मिली है। वहीं, एक मुकाबला टाई रहा है। हार्दिक ने आईपीएल में कप्तानी करते हुए ट्रॉफी भी जीती है। उन्होंने गुजरात टाइटंस को साल 2022 में विनर बनाया था।
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं। ऋषभ पंत मैच के दौरान फील्ड सेट करने के साथ ही कई अहम फैसलों में योगदान देते दिखाई देते हैं। पंत को टीम इंडिया की कप्तानी का मौका अब-तक नहीं मिला है। लेकिन आईपीएल में ऋषभ पंत ने कप्तानी करके दिग्गजों को प्रभावित किया है। आईपीएल में ऋषभ पंत ने 43 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की है। जिसमें उन्हें 23 में जीत मिली और 19 में हार मिली है। कप्तान रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत को टीम के कप्तान के तौर पर एक अच्छा ऑप्शन समझा जा रहा है।
Tagged:
hardik pandya Rohit Sharma team india Shubhman Gill rishabh pant