Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया बैक टू बैक मैच जीत चुकी है। अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को आखिरी ग्रुप स्टेज का मैच खेलना है। वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली पहले ही सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए कीर्तिमान पर अपना नाम लिख चुके हैं, तो अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अगले मैच में खास कारनामा कर सकते हैं। जिसके बाद वो न सिर्फ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे, बल्कि सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे।
रोहित के पास सचिन से आगे निकलने का मौका
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इसके लिए रोहित (Rohit Sharma) को सिर्फ 68 रनों की जरुरत है। दरअसल, रोहित शर्मा ने 35 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए 53.04 की औसत और 113.50 की स्ट्राइक रेट से 2387 रन बनाए हैं। जबकि 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 73 मैचों में 37.75 के औसत से 2454 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 6 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। जबकि, रोहित शर्मा ने 5 सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी लगाई है। सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए रोहित शर्मा को 68 रनों की जरुरत है।
सचिन को पछाड़कर रोहित को मिलेगा ये मुकाम
बतौर कप्तान 68 रन बनाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। लेकिन इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं। उन्होंने 200 मैचों में 6641 रन बनाए हैं। जबकि विराट कोहली 95 मैचों में 5449 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, 174 मैचों में 5239 रनों से साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन तीसरे, 146 मैचों में 5082 रनों के साथ सौरव गांगुली चौथे और राहुल द्रविड 79 मैचों में 2658 रनों के साथ पांचवे स्थान पर हैं। मौजूदा समय में सचिन तेंदुलकर 73 मैचों में 2454 रनों के साथ छटवें और रोहित शर्मा 53 मैचों में 2387 रनों के साथ सांतवें स्थान पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला लय में दिखाई दिया है। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 और पाकिस्तान के खिलाफ 20 रनों की पारी खेली थी।
विराट तोड़ चुके हैं सचिन का ये रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर का 49 शतकों का रिकॉर्ड तोडा है। सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों की 452 इनिंग में 44.83 की औसत से 86.23 के स्ट्राइक रेट से 49 शतक लगाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने 299 मैचों की 287 इनिंग में 58.20 की औसत और 93.41 के स्ट्राइक रेट से 51 शतक लगाए हैं। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खास कारनामा कर सकते हैं।
ये भी पढे़ं- IPL 2025 में इस साल ये 3 विदेशी बनेंगे अपनी टीमों के लिए श्राप, प्लेऑफ में जगह बनाना हो जाएगा मुश्किल, लिस्ट में कप्तान भी शामिल
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाफ बयानबाजी करने वाले खिलाड़ियों का सुनील गावस्कर ने उतारा भूत, बोले- 'सैलरी तुम्हें इंडिया से मिलती है और...'