IPL 2025 में इस साल ये 3 विदेशी बनेंगे अपनी टीमों के लिए श्राप, प्लेऑफ में जगह बनाना हो जाएगा मुश्किल, लिस्ट में कप्तान भी शामिल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ये तीन खिलाड़ी अपनी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकते हैं। इन तीनों खिलाड़ियों पर फ्रैंचाइजी ने करोड़ों की कीमत खर्च की है।

author-image
CA New Staff
एडिट
New Update
आईपीएल महंगे फ्लॉप खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सभी देसी-विदेशी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी से जुड़ेंगे। इस आईपीएल कुछ दिग्गज फ्रैंचाइजी कमबैक करने का प्लान लेकर आएंगी, तो कुछ फ्रैंचाइजी अभी से जीत की हुंकार भर चुकी हैं। लेकिन सभी का पहला टारगेट प्ले-ऑफ में जगह बनाना है। लेकिन हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी वजह से उनकी फ्रैंचाइजियों का प्ले-ऑफ में पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा। इस लिस्ट में एक टीम का कप्तान भी शामिल है।

फिल साल्ट

आईपीएल महंगे फ्लॉप खिलाड़ी (1)

इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज फिल साल्ट को इस साल आईपीएल (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था। वो आरसीबी के लिए ओपनिंग करते दिखाई देंगे। धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट को स्ट्रइक रेट और पावर हिटिंग के लिए जाना जाता है। फिल साल्ट अब तक आईपीएल में 21 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 175 की स्ट्राइक रेट के साथ 653 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 में वो विनिंग टीम केकेआर का हिस्सा थे। जहां उन्होंने ओपनिंग करते हुए 12 मैचों में 435 रन जड़ दिए थे।

लेकिन मौजूदा समय में खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो 10 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 12 रन पर और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 रन पर आउट हो गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ी ने सिर्फ 30 रन बनाए हैं। वहीं, इससे पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वो 43, 26 और 23 के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। जबकि 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 0, 4, 5, 23 और 55 रन ही बना सके थे। साफ तौर पर इस बार वो आरसीबी के लिए श्राप साबित हो सकते हैं। 

लियाम लिविंगस्टोन

आईपीएल महंगे फ्लॉप खिलाड़ी (2)

आईपीएल (IPL 2025) में लियाम लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने 8.75 करोड़ में खरीदा है। वो टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने कुल 24 रन बनाए हैं। खिलाड़ी के पास आईपीएल में 39 मैचों में 939 रन बनाने का अनुभव हैं। लेकिन उनका बल्ला खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 5, 41 और 9 रन ही स्कोर किया। जबकि भारतीय पिचों पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने 0, 13, 43, 9 और 9 रन का निजी स्कोर ही बनाया।

ऋषभ पंत

आईपीएल महंगे फ्लॉप खिलाड़ी (3)

अपनी ही फ्रैंचाइजी के लिए श्राप बनने की लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल हो सकता है। ऋषभ पंत ने आईपीएल (IPL 2025) के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 27 करोड़ में बिके थे। लखनऊ सुपर जायट्स ने खिलाड़ी को अपने साथ शामिल किया है। लेकिन काफी समय से टीम इंडिया से दूर हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। जिसके चलते खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से भी ड्रॉप किया गया है। पंत के पास 111 आईपीएल मैचों का अनुभव है। जिसमें उन्होंने 3284 रन बनाए हैं। लेकिन वो इस समय फॉर्म में नहीं है। ऋषभ पंत ने पिछली 10 पारियों में सिर्फ हाफ सेंचुरी लगाई हैं। जिसके चलते खिलाड़ी इस साल अपनी फ्रैंचाइजी के लिए मुसीबत बन सकता है। 

ये भी पढ़ें- हार्दिक-पंत-सूर्या को आराम, तो बुमराह नए कप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में यशस्वी जायसवाल की होने वाली है चांदी, इतने करोड़ बढ़ जाएगी सैलरी

rishabh pant liam livingstone Phil Salt IPL 2025