बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में यशस्वी जायसवाल की होने वाली है चांदी, इतने करोड़ बढ़ जाएगी सैलरी

Published - 01 Mar 2025, 09:45 AM

bcci central contract 2024

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने खुद को बतौर टेस्ट बल्लेबाज स्थापित कर लिया है। 23 वर्षीय बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी ने भारत और भारत के बाहर विदेशी पिचों में टेस्ट में खूब रन बनाए हैं, तो टी20 फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन अभी तक लाजवाब रहा है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भी वह वनडे डेब्यू कर चुके हैं। इसके बाद इस धाकड़ बल्लेबाज का बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पदोन्नति (प्रमोशन) हो सकती है। फिलहाल यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 में बी कैटेगिरी में रखा हुआ है।

ए कैटेगिरी में हो सकते हैं शामिल
yashasvi jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बी कैटेगिरी से एक कैटेगिरी में डाला जा सकता है। जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 की घोषणा की गई थी, उस समय यशस्वी जायसवाल सिर्फ टेस्ट सीरीज में अधिक मुकाबले खेला करते थे, जिसके चलते उन्हें बी कैटेगिरी में शामिल किया गया था, लेकिन अब वह भारत के लिए टेस्ट के अलावा व्हाइट बॉल क्रिकेट भी खेलते हैं, जिसके बाद इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी पदोन्नति (प्रमोशन) पक्की मानी जा रही है।

फिलहाल यशस्वी को बी कैटेगिरी में बीसीसीआई की ओर से सालाना 3 करोड़ रुपए भुगतान किए जाते हैं, लेकिन अगर उनको ए कैटेगिरी में शामिल किया जाता है तो उनकी इस राशि में भी वृद्धि होगी। बता दें कि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल हैं।

इतने करोड़ बढ़ जाएगी सैलरी

अगर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बी ग्रेड से ए ग्रेड में शिफ्ट किया जाता है तो फिर उनकी सालाना सैलरी 3 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ रुपए हो जाएगी। फिलहाल बीसीसीआई ने ए ग्रेड में हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और शुभमन गिल को शामिल कर रखा है। वहीं, इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ए ग्रेड में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी एंट्री मार सकते हैं। बता दें कि यशस्वी ने भारत के लिए अभी तक 19 टेस्ट में 1799 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 4 शतक और 10 अर्धशतक है। वहीं, 23 टी20 मैचों में उनके नाम 723 रन है, जिसमें उन्होंने 1 शतक और पांच अर्धशतक ठोके है। वहीं, एकमात्र वनडे में उन्होंने भारत के लिए 15 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के लिए अगरकर ने चुनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया! सूर्या नहीं इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 से पहले प्रीति जिंटा को मिली बड़ी खुशखबरी, ट्रॉफी जिताने के लिए यह खिलाड़ी हो गए रेडी

Tagged:

Yashasvi Jaiswal latest statement bcci yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.