/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/01/9newSAvp4tHOO0bJdMik.jpg)
Team India: भारत इस समय रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रहा है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 20 फरवरी को बांग्लादेश और 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी। अब टीम इंडिया (Team India) का अगला मुकाबला 2 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा, जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) जमकर पसीना बहा रही है। इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम भी सामने आ गई है, जिसमें सूर्यकुमार कुमार यादव को नहीं बल्कि उनके बेहद करीबी दोस्त को कप्तान बनाया गया है।
सूर्या को नहीं मिलेगी कप्तानी!
टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज 2024 से ही जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव 3 मैच में 37.33 की औसत से सिर्फ 112 रन ही बना सके थे, जिसमें महज एक अर्धशतकीय पारी आई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले गई चार मैचों की तीन पारियों में कप्तान सूर्या 8.66 की बेहद खराब औसत से 26 रन ही बना सके थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 86.66 का रहा था।
इसके बाद उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में सूर्या धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन यहां भी वह 5 मैच में 5.60 की औसत से सिर्फ 28 रन ही बना सके थे। अगर सूर्या आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो फिर उनकी टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी की जा सकती है, जिसके बाद न सिर्फ उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ेगा बल्कि टीम इंडिया से भी जगह गंवानी पड़ सकती है, जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर किया जा सकता है।
यह खिलाड़ी संभालेगा कमान!
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही इस टूर्नामेंट में 55 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, सूर्या के खराब प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बना सकते हैं जो कि इससे पहले भी भारत के कप्तान और उप कप्तान रह चुके हैं। वहीं, कई दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक को टीम इंडिया (Team India) की व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बनाने की मांग उठा चुके हैं।
हार्दिक के कप्तानी आंकड़े
हार्दिक के पास टीम इंडिया (Team India) के लिए 16 टी20 मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 10 जीते हैं और 5 मुकाबले हारे हैं तो वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। इसके अलावा वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के लिए 44 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 28 उन्होंने जीते हैं तो 19 में उन्हें शिकस्त मिली है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को खिताब जिताया था तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को खिताब जिताने के लिए पंड्या ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
डिस्क्लेमर- टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह टीम बीसीसीआई की टी20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है।
ये भी पढे़ं- आईपीएल 2025 से पहले प्रीति जिंटा को मिली बड़ी खुशखबरी, ट्रॉफी जिताने के लिए यह खिलाड़ी हो गए रेडी
ये भी पढे़ं- न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने! मैच विनर खिलाड़ी को रोहित-गंभीर ने किया बाहर