हार्दिक-पंत-सूर्या को आराम, तो बुमराह नए कप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!

भारत की टीम (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इस दौरान नीली जर्सी में टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Team India, india vs Bangladesh , ind vs Ban

Team India: भारत की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इस दौरान नीली जर्सी में टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह टी20 सीरीज काफी अहम होने वाली है। क्योंकि सितंबर के महीने में एशिया कप खेला जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज अहम होने वाली है। अब बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ किस तरह की टीम चुनने जा रही है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की कप्तानी संभालेंगे जसप्रीत बुमराह!  

jasprit Bumrah

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव की जगह जसप्रीत बुमराह के कंधों पर हो सकती है। इसकी वजह सबसे पहले तो यह है कि भारत (Team India) को सितंबर में एशिया कप खेलना है। इतने सीनियर खिलाड़ी होने के कारण बुमराह को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी देकर परखना चाहेगी। बुमराह को कप्तानी देने की एक और वजह यह भी है कि सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी समय से अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उनकी जगह किसी और को मौका देकर बुमराह को कप्तानी देने का फैसला लिया जा सकता है

इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

सूर्यकुमार यादव के अलावा अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में आराम मिल सकता है। इसकी वजह उनका वर्कलोड मैनेज करना है। उनके अलावा ऋषभ पंत को आराम मिल सकता है। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना जा सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी का चुना जाना तय है। उनके साथ रमनदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ स्पिनर के तौर पर उनके (Team India) साथ वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को चुना जा सकता है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। इनके अलावा मुख्य स्पिनर के लिए वरुण चक्रवर्ती के साथ बिश्नोई को चुना जा सकता है। 

 IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए  Team India का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

डिस्क्लेमर- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह टीम बीसीसीआई की टी20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है।

ये भी पढ़िए : अगर जय शाह का दोस्त ना होता ये भारतीय खिलाड़ी, तो कब के टीम इंडिया से बाहर कर चुके होते गौतम गंभीर

team india IND vs BAN india vs Bangladesh