टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह लेने को तैयार बैठे हैं ये 2 खूंखार खिलाड़ी, उनके संन्यास लेने की दिन-रात कर रहे हैं दुआ
Published - 02 Mar 2025, 04:20 AM

Virat Kohli: वर्तमान में टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली विश्व के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। टी-20 विश्वकप जीतने के साथ ही विराट ने टी-20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में टीम इंडिया के कुछ युवा खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) 36 साल के हो चुके हैं। जिसके चलते टीम इंडिया की टी-20 टीम में मौजूद दो खूंखार खिलाड़ी विराट के संन्यास का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वो टी-20 के बाद बाकी दोनों फॉर्मेट में भी उनकी जगह ले सकें।
तिलक वर्मा
भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में तिलक वर्मा (Tilak Varma) काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की रिटायरमेंट के बाद से तिलक वर्मा टी-20 टीम का लगातार हिस्सा हैं और नंबर -3 पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। तिलक वर्मा ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। लेकिन डेब्यू के बाद तिलक वर्मा को टी-20 विश्वकप 2024 तक सिर्फ 16 मैचों में खेलने का मौका मिला था। जबकि इस दौरान टीम इंडिया ने कई टी-20 सीरीज खेली थीं।
अनियमित मौके के चलते तिलक वर्मा ने इस दौरान टी-20 में दो हाफ सेंचुरी ही लगाई थी। जबकि टी-20 विश्वकप के बाद मौजूदा समय तक तिलक वर्मा 25 टी-20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 749 रन बनाए हैं। इसमें खिलाड़ी ने तीन हाफ सेंचुरी के साथ दो शतक भी जड़े हैं। वहीं, तिलक वर्मा वनडे फॉर्मेट में मिलने वाले नियमित मौकों का इंतजार कर रहे हैं। तिलक ने अब तक सिर्फ 4 वनडे मुकाबले खेले हैं।
तिलक को इन चारों मैचों में साल 2023 में मौका मिला था। तब से वो वनडे में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में नंबर 3 पर खुद को साबित करने के बाद तिलक को विराट कोहली (Virat Kohli) की रिटायरमेंट के बाद ही टीम में मौका मिलेगा। जिसके चलते 22 साल का युवा खिलाड़ी विराट की रिटायरमेट का इंतजार कर रहा है।
रियान पराग
विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) भी टी-20 फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंका चुके हैं। रियान पराग को टी-20 फॉर्मेट में 9 मैचों में मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 151 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी लिए हैं। लेकिन वनडे फॉर्मेट में साल 2024 में रियान को सिर्फ एक ही मैच में मौका मिला है। जिसके बाद वो टीम इंडिया में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल में रियान पराग ने प्रदर्शन कर दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है।
लेकिन 23 के इस युवा खिलाड़ी की टीम में जगह विराट कोहली (Virat Kohli) के रहते बनती नहीं दिख रही है। जिसके चलते रियान पराग विराट की रिटायरमेंट का इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें, रियान ने आईपीएल में कुल 70 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1173 रन बनाए हैं। साथ ही 4 विकेट भी लिए हैं।
Tagged:
team india Tilak Verma Riyan Parag Virat Kohli