शुभमन गिल से मैच में बदतमीजी करने वाले इस पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई खूब ट्रोलिंग, तो अब विराट कोहली को लेकर कर डाला ऐसा पोस्ट

Published - 02 Mar 2025, 07:56 AM

अबरार अहमद विराट कोहली ए

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार नसीब हुई। टीम इंडिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से भी बाहर हो गई। लेकिन इस सब के बाद भी पाकिस्तान टीम के गेंदबाज ने भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ बदतमीजी कर दी। जिसके बाद गेंदबाज को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। ट्रोलिंग के बीच पाकिस्तानी गेंदबाज ने विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पोस्ट कर डाला। कौन है ये खिलाड़ी जिसने शुभमन गिल से बदतमीजी की और विराट कोहली के लिए ऐसा पोस्ट कर दिया...

पाकिस्तानी गेंदबाज ने विराट के ऐसा पोस्ट कर डाला

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 51वां शतक जड़ा था। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाद अबरार अहमद (Abrar Ahmed) एक ऐसी हरकत कर बैठे, जिसकी वजह से उन्हें लगातार ट्रोल होना पड़ा। जिसके बाद अब अबरार ने विराट के साथ फोटो पोस्ट की। अबरार अहमद ने इंस्टाग्राम पेज पर एक कोलाज शेयर किया। जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच के वो पल हैं जब अबरार अहमद और विराट कोहली करीब खड़े हैं। एक फोटो में कोहली अबरार की पीठ पर थपथपाकर उनकी गेंदबाजी की सराहना कर रहे हैं। कोहली के इसी व्यवहार के लिए अबरार अहमद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। साथ ही कैप्शन में लिखा-

"मेरे बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंदबाजी करना। उनकी सराहना के लिए आभारी हूं। एक क्रिकेटर के रूप में उनकी महानता केवल एक व्यक्ति के रूप में उनकी विनम्रता से मेल खाती है। चाहे मैदान पर हो या मैदान के बाहर, कोहली एक सच्ची प्रेरणा है।"

गिल के साथ की थी बदतमीजी

अबरार अहमद विराट कोहली (1)

पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ इसी मैच में बदतमीजी की थी। मैच में विराट (Virat Kohli) ने शतक ठोका, श्रेयस अय्यर ने हाफ सेंचुरी बनाई। लेकिन शुभमन गिल हाफ सेंचुरी से चूक गए थे। पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने उन्हें 46 रन पर आउट किया था। साथ ही गिल की सेंड ऑफ करते हुए बदतमीजी भी की थी। जिसके बाद से लगातार वो ट्रोलिंग का शिकार हो रहे थे। अबरार अहमद शुभमन गिल को आउट करने के बाद किए सेलिब्रेशन के कारण आलोचना का शिकार हो रहे थे। फैंस के साथ ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भी उन्हें खूब सुनाया था।

चैंपियंस ट्रॉफी का हिसाब किया था बराबर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2017 में भारतीय टीम को फाइनल में हराया था। जिसके साथ ही चैंपिंयंस ट्ऱॉफी में पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा जीतने का रिकॉर्ड भी बन गया। लेकिन ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान को भारत ने आसान हार थमाई। जिसके बाद भारत ने साल 2017 का बदला पूरा किया और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से ज्यादा हार का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ा। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका ने प्रवेश कर लिया है।

देखें पोस्ट-

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने वनडे में उतारा गेंदबाजों का भूत, 33 चौके और 9 छक्को से बना डाले 146 रन, फिर दोहरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान पर भड़का इंग्लैंड का ये दिग्गज, इस वजह से सुनाई खरी-खरी, बोले- ICC ले इनके खिलाफ एक्शन

Tagged:

Virat Kohli Shubhman Gill Pakistan Cricket Team Champions Trophy
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर