चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान पर भड़का इंग्लैंड का ये दिग्गज, इस वजह से सुनाई खरी-खरी, बोले- ICC ले इनके खिलाफ एक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी दशकों बाद मिली है। फिर भी पीसीबी की तरफ से तमाम लापरवाही बरती गई है। जिसपर अब इग्लैंड की पूर्व दिग्गज ने एक्शन की मांग कर दी है।

author-image
CA New Staff
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी बारिश मुकाबला रद्द

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोल हर मैच में खुल रही है। पाकिस्तान टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर है। उस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की लापरवाही दुनिया के सामने उजागर हो रही है। इसी लापरवाही के मद्देनदर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुना डाली है। उन्होंने मेजबान देश की गलतियां गिनाते हुए आईसीसी से एक्शन की मांग तक कर दी है। 

दिग्गज ने खोली पाकिस्तान की पोल

चैंपियंस ट्रॉफी बारिश मुकाबला रद्द (1)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर माइकल वॉन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोल खोल दी है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी के दौरान खराब ड्रेनेज सिस्टम पर बात करते हुए पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई और आईसीसी से एक्शन की मांग की। उन्होंने कहा-

"ये एक वर्ल्ड इवेंट है। अगर पाकिस्तान के पास मैदान पर पानी निकालने के लिए वित्त और बुनियादी ढांचा नहीं है, तो ICC को इस मामले में हस्तक्षेप करना जरूरी है। यदि आप किसी वर्ल्ड इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं, तो ड्रेनेज सिस्टम अहम प्राथमिकता होनी चाहिए।"

पहले मैच में भी माइकल ने लिए थे मजे

वैसे, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के दौरान माइकल ने कई बातें कही है, जोकि सुर्खियों में रही। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने पाकिस्तान के मजे लिए थे। दशकों बाद हो रहे आईसीसी इवेंट में दर्शक न पहुंचने पर उन्होंने सवाल किया था। उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है, ये बड़ी बात है। पहला बड़ा इवेंट साल 1996 के बाद हो रहा है। लेकिन क्या ये लोकल फैंस को बताना भूल गए कि स्टेडियम में मैच चल रहा है। आखिर क्राउड है कहां?

अफगानिस्तान को मिली खराब सिस्टम की सजा

पाकिस्तान को करीब 29 साल बाद आईसीसी के किसी इवेंट (Champions Trophy 2025) की मेजबानी मिली है। मेजबान देश सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सका, तो खराब सिस्टम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की फजीहत कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए कुल 10 मैचों में से तीन में बारिश ने खलल डाला है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच में हुई बारिश और खराब ड्रेनेज की वजह से मैच रद्द होने पर, फैंस का गुस्सा पीसीबी पर फूटा था।

मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी में 12.5 ओवर के बाद बारिश होने लगी और लगभग 30 मिनट तक लगातार हुई। इसके कारण मैदान पूरी तरह पानी से भर गया। लेकिन बारिश के कारण मैदान को न सुखा पाने के कारण मैच रद्द कर दिया गया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। 

ये भी पढ़ें- 6,4,4,4,4,4,4,4...., चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे स्टीव स्मिथ ने बल्ले से मचाया कोहराम, दोहरा शतक ठोक हिलाई धरती

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचते ही आई बुरी खबर, नंबर-5 पर खूंखार बल्लेबाजी करने वाला ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

Michael Vaughan England Cricket Team Champions trophy 2025