Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। अगर वह अपनी फॉर्म में हों तो किसी भी गेंदबाज को धूल चटा सकते हैं। उनकी कई पारियों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। खास तौर पर वह बड़ी पारी जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में चौके-छक्के लगाकर 146 रन बनाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा था। आइए आपको उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
Rohit Sharma ने जड़ा दोहरा शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/wlG2cUzboS8NYTHmFRpE.png)
दरअसल 11 साल पहले भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर चौथा वनडे मैच खेला गया था जिसमें भारत ने 153 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत की जीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बहुत अहम योगदान रहा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए भारत को मैच जिताया था। इस दौरान उन्होंने 264 रनों की सबसे बड़ी वनडे पारी खेली थी। रोहित का रिकॉर्ड आज तक कोई भी क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/7325e8f9-5ab.png)
173 गेंदों पर बनाए 264 रन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 173 गेंदों पर 264 रन बनाए। इसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे। हिटमैन ने वनडे क्रिकेट में 264 रन बनाकर एक और रिकॉर्ड बनाया, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। वह वनडे क्रिकेट में दूसरी बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। रोहित से पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के नाम है। लेकिन वीरू और सहवाग फिर कभी यह कारनामा नहीं कर पाए
रोहित शर्मा ने अपने करियर में दो बार दोहरा शतक लगाया
हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने करियर में दो बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। अगर मैच की बात करें तो 13 नवंबर 2014 को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम 251 रन ही बना सकी थी।
ये भी पढ़िए : काव्या मारन को IPL 2025 में चैंपियन बनाने के लिए इस बल्लेबाज ने कर ली है पूरी तैयारी, हर मैच में ठोक रहा है पचासा