Kavya Maran: आईपीएल 2025 इसी महीने 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पिछले सीजन में रनअप रही काव्या मारन की मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी जीतकर अपने पिछले साल के सपने को पूरा करना चाहेगी। इस दौरान एक बल्लेबाज सबसे अहम भूमिका निभा सकता है। वह टीम को इस बार चैंपियन बना सकता है। ऐसा खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर बताया जा रहा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं....?
यह खिलाड़ी Kavya Maran की मालिकाना हक वाली टीम को बनाएगा चैंपियन!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/05/bZY4YKVrbQ4yWAigUvyk.png)
दरअसल, इस समय क्रिकेट की गलियों में चैंपियंस ट्रॉफी का क्रेज है। इसके बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा। आईपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ी आईसीसी इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से एक नाम दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का भी है, जो काव्या मारन (Kavya Maran) की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहद खुशी की बात है। क्योंकि उन्होंने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ की बड़ी रकम देकर रिटेन किया था। ऐसे में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी।
हेनरिक क्लासेन हर मैच में 50 से ज्यादा रन बना रहे
काव्या मारन (Kavya Maran) की मालिकाना हक वाली टीम जरूर चाहेगी कि हेनरिक क्लासेन उनके लिए आईपीएल में भी वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा वह चैंपियंस ट्रॉफी में कर रहे हैं। पिछले पांच वनडे मैचों में इस दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 86, 97, 81, 85 और 64 रन बनाए हैं। यानी वह लगातार हर मैच में 50 से ज्यादा रन बना रहे हैं।
पिछले पांच वनडे मैचों में किया शानदार प्रदर्शन
हेनरिक क्लासेन ने वनडे फॉर्मेट की पिछली 5 पारियों में 415 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज किस कदर जबरदस्त फॉर्म में है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद (Kavya Maran)को भी उनसे आगामी आईपीएल सीजन में इसी फॉर्म की उम्मीद होगी। मालूम हो कि पिछले सीजन में भी अफ्रीकी खिलाड़ी ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़िए: 6,4,4,4,4,4,4,4...., चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे स्टीव स्मिथ ने बल्ले से मचाया कोहराम, दोहरा शतक ठोक हिलाई धरती