"खट्टी-मीठी यादें हैं लेकिन..." प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने रचिन रवींद्र के दिल में रह गई कसक, हार के बाद दिया बयान
Published - 09 Mar 2025, 06:03 PM

Table of Contents
Rachin Ravindra: रविवार को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी जीत हासिल की। 12 सालों के बाद भारत टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने में सफल रहा है। भले ही कीवी टीम चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सकी, लेकिन युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। तो आइए जानते हैं कि यह अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा?
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने रचिन रवींद्र हुए निराश
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन कमाल का रहा। गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। टूर्नामेंट के चार मैच खेलते हुए उनके बल्ले से 65.75 की औसत से 263 रन निकले, जिसमें दो शतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन के चलते रचिन रवींद्र ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। भारत के खिलाफ फाइनल मैच में भी वह प्रभावशाली रहे। हालांकि, इस दौरान उनके बल्ले से महज 37 रन निकले।
हार के बाद दिया बयान
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने कहा कि वह यह उपलब्धि हासिल करके खुश हैं, लेकिन टीम के खेलना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने बताया,
"यह निश्चित रूप से एक खट्टा-मीठा एहसास है। फ़ाइनल मैच शानदार था। व्यक्तिगत पुरस्कार बेहतरीन होते हैं, लेकिन टीम के लिए खेलना सबसे ज़्यादा मायने रखता है। [आप ICC टूर्नामेंट में इतना अच्छा प्रदर्शन कैसे करते हैं?] शायद हमें अच्छी विकेट्स पर खेलने का मौक़ा मिलता है। मुझे टूर्नामेंट क्रिकेट खेलना पसंद है क्योंकि इसमें आप एक लक्ष्य के लिए खेलते हैं। अपने प्रदर्शन पर गर्व है और बहुत से लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूँ। ट्रॉफ़ी के साथ इस सफर को ख़त्म करना और भी अच्छा होता, लेकिन क्रिकेट एक निर्मम खेल है। हमारी टीम में हर सदस्य की एक अहम भूमिका होती है। यहाँ कोई अनुभवी या नया खिलाड़ी नहीं होता, हम सभी अपना काम करते हैं और एक टीम की तरह खेलते हैं।"
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहतरीन रही। रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने विल यंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इस दौरान दोनों बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने से चूक गए। लेकिन डेरील मिशेल ने 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन बनाकर न्यूजीलैंड के स्कोरबोर्ड को 251 रन तक पहुंचाया। जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर में 254 रन बनाए और चार विकेट से मैच अपने नाम किया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 75 रन, श्रेयस अय्यर ने 48 रन, शुभमन गिल ने 31 रन और केएल राहुल ने 34 रन का योगदान दिया।
Tagged:
IND vs NZ Champions trophy 2025 Mitchell Santner Rachin ravindra