IND vs AUS: सेमीफाइनल में रोहित करेंगे पुराना हिसाब चुकता, या कंगारू फिर मार ले जाएंगे बाजी, जाने मैच से जुड़ी हर जानकारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच से पहले तमाम छोटी-बड़ी जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सेमीफाइनल में IND vs AUS के बीच होगी कांटे की टक्कर,  रोहित करेंगे पुराना हिसाब चुकता या कंगारू टीम फिर मार ले जाएगी बाजी, यहां जाने मैच से जुड़ी हर जानकारी

सेमीफाइनल में IND vs AUS के बीच होगी कांटे की टक्कर, रोहित करेंगे पुराना हिसाब चुकता या कंगारू टीम फिर मार ले जाएगी बाजी, यहां जाने मैच से जुड़ी हर जानकारी Photograph: (Google Images)

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारंवा धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बड़ रहा है. आखिरकार 4 सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं.पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच बड़े मंच पर 2 बार आमना-सामना हो चुका है. इस मैच से पहले फैंस यह जानने के लिए उत्साहित है कि कौन टीम बाजी मार सकती है. किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा या फिर बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है ? ऐसे तमाम सवाल फैंस के मन में चल रहे हैं. आइए इस रिपोर्ट में इस मैच से जुड़ी हर खास जानकारी के बारे में जान लेते हैं. 

सेमीफाइनल में IND vs AUS के बीच होगी कड़ी टक्कर 

IND vs AUS के बीच होगी कड़ी टक्कर 
IND vs AUS के बीच होगी कड़ी टक्कर  Photograph: ( Google Image )

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. इस बार भी दोनों टीमें फाइनल का टिकट पाने के लिए एंडी चोटी का दमखम लगा सकती है. इस बार भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. तीनों मैचों में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी तीनों मैचों में जीतकर आ रही है. ऐसे में किसी भी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीमें हैं. ऐसे में एक दूसरे को आसानी से जीतने नहीं देंगी. फैंस को ऐसे में दोनों टीमो के बीच अच्छी राइवलरी देखने को मिल सकती है.

ऑस्ट्रेलिया को साल 2007 में आखिरी बार मिली थी हार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों का ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 2 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें भारत को जीत मिली. बता दें कि साल 2007 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी भारत ने 15 रन से मैच जीत लिया था. वहीं दूसरी बार साल 2015 में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में सामना हुआ था. जिसमें कंगारू टीम में भारत का फाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया था. जबकि साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत करारी शिकस्त थी थी.

Weather Report: बारिश बिगाड़ सकती है खेल

दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने मैच को लेकर जो वेदर रिपोर्ट सामने आ रही है. वह क्रिकेट प्रेमियों के दिल को तोड़ सकती है. बुधवार को मैदान पर बादल छाए रहेंगे. जबकि बारिश होने की संभावना भी 10 फीसद है जो बढ़ और घट भी सकती है. वहीं तापमान की बात करे तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनत 20 डिग्री तक गिर सकता है. जबकि हवाएं 26 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. 

Pitch Rrport: स्पिनर्स का बजेगा डंका या बल्लेबाज ढाएंगे कहर

दुबई की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. लेकिन, इस बार पिच का बर्ताव काफी अगल देखने को मिला है. अब तक पिच काफी धीमी रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों मैचों में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला है. जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कते हुए है. पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 4 स्पिनर्स खिलाए थे. जिसमें 9 विकेट स्पिनर्स ने ही ली थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जेम्पा है. अगर, पिच स्पिन फ्रेंडली रहती है तो ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हो सकता है.

Head To Head: कौन-सी टीम मार सकती है बाजी

नॉकआउट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का 8 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें भारत को 4 मैतों मैचों में जीत मिली तो ऑस्ट्रेलिया भी इतने ही मैचों जीतने में सफल रही है. वहीं आईसीसी टूर्नामेंट की बात करे तो कुल 18 बार एक दूसरे से भिड़े हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 10 और भारत 7 मैचों में ही जीत मिली.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार है

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-XI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन

यह भी पढ़े: "वो मोटा और सबसे खराब कप्तान है...", रोहित शर्मा के खिलाफ इस कांग्रेस नेता ने उगला जहर, दिया खून खौलने वाला बयान

Rohit Sharma steve smith ind vs aus Champions trophy 2025