Champions Trophy 2025: एक तरफ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया तो वहीं, दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियन बनने के बाद उन अटकलों को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। रोहित के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि वह भारत के लिए साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलते दिखाई दे सकते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसके करियर का यह अंतिम आसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) हो सकता है। इसके बाद कप्तान और कोच खुद इस खिलाड़ी से किनारा करते नजर आ सकते हैं।
करियर का खेला आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/X4wxCdenJSy2OtmcpTb6.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने से पहले कयास लगने शुरू हो गए थे कि कप्तान रोहित शर्मा के करियर का यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है, लेकिन कप्तान ने अब उन सभी खबरों पर बयान देकर पूर्ण विराम लगा दिया है, लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के करियर का यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) माना जा रहा है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंजरी के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में वापसी की थी, लेकिन वह उस लय में दिखाई नहीं दिए, जिसकी अपेक्षा उनसे की जा रही थी। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी मोहम्मद शमी अपनी तेज तर्रार गेंदों से कुछ अधिक प्रभाव नहीं छोड़ सके थे, जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए हैं कि यह शमी के करियर का अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम में होगा परिवर्तन
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीत लिया है, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की नजरें वनडे वर्ल्ड कप 2027 के खिताब जीतने पर होगी, जिसमें मोहम्मद शमी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा अभी से टीम में कई बड़े परिवर्तन कर सकते हैं और टीम इंडिया का निर्माण नए सिरे से कर सकते हैं, जिसमें 34 वर्षींय मोहम्मद शमी की जगह दूर-दूर तक बनती दिखाई नहीं दे रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शमी के स्थान पर हर्षित राणा को अधिक मौके दिए जा सकते हैं जो अभी 23 साल के हैं और शमी से कप्तान और कोच पूरी तरह से किनारा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा नहीं, फाइनल खेलने वाला ये खिलाड़ी अगले 24 घंटे में करने वाला है संन्यास का ऐलान
ये भी पढ़ें- इस दिग्गज के होते हुए कैसे हार सकता था भारत, आज तक 1 भी फाइनल में नहीं मिली मात