इस दिग्गज के होते हुए कैसे हार सकता था भारत, आज तक 1 भी फाइनल में नहीं मिली मात

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा कर लिया है, लेकिन भारत के एक दिग्गज के होते हुए भारत ने अभी तक एक भी फाइनल नहीं हारा है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Gautam Gambhir

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही भारत ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती और अब एक साल के अंदर ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतकर लगातार दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर इस चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है, लेकिन टीम इंडिया में एक दिग्गज खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसकी मौजदूगी में भारत ने अब तक एक भी फाइनल मुकाबला नहीं गंवाया है। जब-जब इस दिग्गज ने फाइनल में कदम रखा है, तब-तब खिताब जीतकर ही वापस लौटा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीताGautam Gambhir Final

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जीतने के बाद हर तरफ खिलाड़ियों की सराहना हो रही है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जो अभी तक अटूट है। यह रिकॉर्ड है फाइनल में एक भी मुकाबला नहीं गंवाना। दरअसल, गौतम गंभीर ने बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज पहला आईसीसी इवेंट टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला था, जिसके फाइनल में गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने इस मैच के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

2011 के फाइनल में रचा इतिहास

2007 का फाइनल जीतने के बाद साल 2011 में आयोजित किए गए वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने फाइनल में कदम रखा था, जिसका खिताबी मैच श्रीलंका के साथ खेला गया था। गौतम गंभीर इस मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे और शुरुआती दो बड़े विकेट (सहवाग, सचिन) गिरने के बाद यंग विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला और भारत को जीत की ओर बढ़ाया। फाइनल में गंभीर ने 122 गेंदों पर 97 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसके दम पर भारत खिताब जीतने में सफल रहा था। यह दूसरी बार था जब गंभीर फाइनल खेल रहे थे और उन्होंने फाइनल में जीत हासिल की थी।

जीत की लगाई हैट्रिक

बतौर खिलाड़ी भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले गौतम गंभीर ने इस बार टीम इंडिया को खिताब जिताने के लिए बल्ले से नहीं बल्कि अपनी कोचिंग से अहम योगदान दिया है। दरअसल, वर्तमान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का यह बतौर हेड कोच पहला आईसीसी फाइनल (Champions Trophy 2025) मुकाबला था और उन्होंने पहली बार में ही भारत को खिताब जीता दिया। इसके साथ ही उनके फाइनल में शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड भी बरकरार है। दो बार बतौर खिलाड़ी भारत के लिए आईसीसी फाइनल (Champions Trophy 2025) खेल चुके गंभीर का यह बतौर हेड कोच पहला और भारत के लिए तीसरा फाइनल था और तीनों बार उन्होंने भारत को खिताब जिताया है।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान की इस हरकत पर भड़के शोएब अख्तर, जमकर लगा डाली क्लास

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीन ऐसे मौके जहां भारत ने न्यूजीलैंड से छिनी जीत, इन खिलाड़ियों के की थी भारत की ट्रॉफी पक्की

Gautam Gambhir IND vs NZ Champions trophy 2025