इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, करुण नायर को किया इग्नोर, ये खिलाड़ी करेगा इंग्लैंड में डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) घोषित हो चुकी है! इस सीरीज से करुण नायर को बाहर कर दिया गया है, तो एक खिलाड़ी को इंग्लैंड में डेब्यू करने का मौका मिला है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs ENG Test Series 2025 Aug

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने ऐलान कर दिया है कि वह फिलहाल रिटायरमेंट का प्लान नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की अगुवाई करते दिखाई देंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के तुरंत बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की धमाकेदार टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) सामने आ चुकी है। घरेलू क्रिकेट में 9 शतक ठोकने वाले करुण नायर को एक बार फिर इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है तो एक नए खिलाड़ी को इंग्लैंड में डेब्यू करने का मौका दिया गया है।

करुण नायर फिर हुए बाहर!Karun Nair Vs ENG

भारत को इसी साल जून-अगस्त 2025 में इंग्लैंड का दौरा करना है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के लिए यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है। उम्मीद की जा रही थी कि 8 साल से भारतीय टीम में वापसी की आस देख रहे करुण नायर को चयनकर्ता इस सीरीज में मौका दे सकते हैं। दरअसल, करुण का घरेलू सीरीज इस साल धमाकेदार रहा था। विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक ठोकने वाले करुण ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में चार शतक ठोके थे और विदर्भ को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। करुण ने रणजी ट्रॉफी में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और दो अर्धशतक शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह बनती नहीं दिख रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अय्यर टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं, जिनका हालिया प्रदर्शन भी काफी धमाकेदार रहा है।

अय्यर कर सकते हैं वापसी

फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ बीच सीरीज से श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, वह इस दौरान भारत के लिए एकदिवसीय सीरीज खेलते रहे थे, लेकिन टेस्ट टीम में उनकी वापसी नहीं हो रही थी। मगर अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए उपयोगी पारियां खेलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अय्यर की एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में नंबर चार के स्थान पर वापसी हो सकती है। अय्यर ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चयन किया गया है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इंग्लैंड दौरे के लिए करुण नायर को मौका देते हैं या फिर श्रेयस अय्यर की वापसी करवाते हैं क्योंकि इन दोनों में से सिर्फ एक ही खिलाड़ी को एंट्री मिल सकती है।

ये खिलाड़ी करेगा इंग्लैंड में डेब्यू

इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि भारत चाहेगा कि इंग्लैंड में सीरीज जीतकर वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में एक कदम आगे बढ़ाए, जिसके चलते टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर सौंपी जा सकती है। वहीं, इस टेस्ट सीरीज से हर्षित राणा इंग्लैंड में डेब्यू मैच खेल सकते हैं। दरअसल हर्षित राणा ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में डेब्यू किया था जबकि इंग्लैंड की सरजमीं पर यह उनके करियर का पहला टेस्ट हो सकता है। हर्षित ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था और वह इंग्लैंड की इन पिचों पर खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं, जिसके बाद उनका खेलना तय माना जा रहा है।

भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/करुण नायर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी।

डिस्केलमर- यह भारत की सिर्फ संभावित 18 सदस्यीय टीम है, जिनका चयन उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-विराट बाहर, श्रेयस बने कप्तान

ये भी पढ़ें- संन्यास ले या ना ले, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए एक भी ODI नहीं खेल पायेंगे ये 2 खिलाड़ी

team india karun nair harshit rana