6,4,4,4,4,4... इंग्लैंड दौरे से पहले रणजी में चेतेश्वर पुजारा ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों के बने काल, ठोका तिहरा शतक

Published - 10 Mar 2025, 11:05 AM

cheteshwar pujara 352 Ranji

Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साल 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला था। इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन वह अभी भी टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं। इसी बीच रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ऐसा कारनामा कर दिया जो उनसे पहले सिर्फ तीन बल्लेबाज करने में सफल हुए हैं। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 352 रन की तूफानी पारी खेल डाली, जिसमें उन्होंने 50 गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजा था।

रणजी में आया पुजारा का तूफान

एक समय चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय टीम के अहम सदस्य थे, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से पूरी तरह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि, पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में कई धमाकेदार पारियां खेली हैं, जिसमें से एक पारी उनकी रणजी ट्रॉफी 2013 के क्वार्टर फाइनल में देखने को मिली थी। सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेले गए इस क्वार्टर फाइनल पुजारा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र को अहम जीत दिलाई थी।

इस मैच की पहली पारी में पुजारा (Cheteshwar Pujara) महज 37 रन बनाकर आउट हो गए थे तो उनकी टीम सौराष्ट्र 469 रन पर सिमट चुकी थी। इसके बाद कर्नाटक की पहली पारी भी 396 रन पर ढेर हो जाती है और दूसरी पारी में पुजारा का जो तूफान देखने को मिलता है उसकी उम्मीद कर्नाटक के गेंदबाजों ने सपने में भी नहीं की होगी।

दूसरी पारी में ठोका तिहरा शतक

पहली पारी में 37 रन बनाने वाले पुजारा ने दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी की और इस दौरान वह बाउंड्रियों की तलाश भी करते दिखाई दिए और देखते ही देखते पुजारा ने 427 गेंदों पर 352 रन ठोक दिए। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की इस तूफानी पारी में 49 चौके शामिल थे तो इस दौरान उनके बल्ले से एक सिक्स भी देखने को मिला था, जिसके दम पर सौराष्ट्र पांचवें दिन की समाप्ति के बाद दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 718 रन तक पहुंच जाता है, लेकिन पहली पारी में अधिक रन बनाने के आधार पर क्वार्टर फाइनल को सौराष्ट्र ने जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा खेली गई यह चौथी सबसे बड़ी पारी है।

इस साल नहीं चला पुजारा का बल्ला

टीम इंडिया में वापसी की पुरजोर कोशिशों में लगे पुजारा (Cheteshwar Pujara) का प्रदर्शन इस साल सौराष्ट्र के लिए उतना बेहतर नहीं रहा था, जिसकी उम्मीद वह खुद से कर रहे थे। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सौराष्ट्र के लिए 7 मैच की 10 पारियां खेली थीं, जिसमें उन्होंने 40.20 की औसत से 402 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और एक अर्धशतक निकला था। हालांकि, पुजारा (Cheteshwar Pujara) के पास आगामी घरेलू प्रतियोगिताओं में धमाकेदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी करने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, करुण नायर को किया इग्नोर, ये खिलाड़ी करेगा इंग्लैंड में डेब्यू

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-विराट बाहर, श्रेयस बने कप्तान

Tagged:

Cheteshwar Pujara County Cricket Cheteshwar Pujara century cheteshwar pujara
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.