IPL 2022: ये 4 विदेशी खिलाड़ी पहले मैच में MI की प्लेइंग-XI में होंगे शामिल, अपने दम पर जिता सकते हैं मैच

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mumbai Indians Probable 4 Foreign Players

Mumbai Indians आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे सफल टीम है, 5 बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने वाली Mumbai Indians लीग के 15 वें सीजन के लिए भी अपनी कमर कस चुकी हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने इस साल हुए मैगा ऑक्शन से पहले ही अपनी टीम के कोर ग्रुप को अपने साथ जोड़ कर की थी। लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस अपने लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले पाण्ड्या बंधुओं को अपनी टीम का हिस्सा बनाने में नाकाम रही।

आईपीएल 2022 ऑक्शन में Mumbai Indians ने विदेशी खिलाड़ियों पर काफी रकम निवेश की है, जिसमें सबसे बड़ा नाम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का है। लेकिन आर्चर आईपीएल इस साल चोटिल होने के चलते आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे।

ऐसे में मुंबई के सामने सवाल है कि 27 मार्च को आईपीएल 2022 के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम के सामने किन 4 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में मौका दिया जाए। आइए इस लेख के जरिए हम आपको बताते हैं कि पहले मैच में Mumbai Indians की ओर से कौन से 4 विदेशी खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं।

1. कीरोन पोलार्ड

kieron pollard six

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard), जो पिछले कई वर्षों से Mumbai Indians का अभिन्न अंग रहे हैं। उनको फ्रैंचाइज़ी ने आईपीएल 2022 के लिए 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पोलार्ड पिछले कई सीज़न से मुंबई इंडियंस के लोअर मिडल ऑर्डर की रीढ़ रहे हैं और इसी रोल में उन्होंने टीम को कई यादगार मैच जिताए हैं।

पोलार्ड ने 178 आईपीएल मैचों में 150 की स्ट्राइक पर 3,268 रन बनाए हैं। 34 वर्षीय बल्लेबाज ने कुछ बेहद आश्चर्यजनक पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने सीएसके के खिलाफ 2013 के आईपीएल के फाइनल के दौरान सिर्फ 32 गेंदों में 60 रन बनाए थे। हार के मुंह से जीत को छीनने की काबिलियत रखने वाले पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने टीम का उपकप्तान भी बनाया हुआ था। आईपीएल 2022 में ये धाकड़ खिलाड़ी Mumbai Indians की प्लेइंग XI में जरूर नजर आने वाला है।

2. डेनियल सैम्स

Daniel Sams-IPL Mega Auction 2022

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) आईपीएल 2022 में एक बड़ी प्रतिष्ठा के साथ आ रहे हैं। इस खिलाड़ी को को Mumbai Indians ने मेगा नीलामी में 2.60 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपने स्क्वाड के साथ जोड़ा था। 29 वर्षीया डेनियल बिग बैश लीग में अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुके हैं, हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करने वाला प्रदर्शन नहीं किया है।

डेनियल सैम्स के इंटरनेशनल करियर को देखा जाए तो उन्होंने 7 T20I मैचों में सिर्फ 72 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट लगभग 190 है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए चार विकेट भी लिए हैं। इससे पहले वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े रहे थे, इस दौरान उन्होंने 5 मैच खेले थे।

3. टिम डेविड

Tim David

दाएं हाथ के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) को Mumbai Indians ने 8.25 करोड़ रुपये की रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। अपनी हार्ड हिटिंग क्षमता के लिए जाने जाने वाले डेविड ने दुनिया की विभिन्न टी20 लीगों में अपनी क्षमता साबित की है। 25 वर्षीय बल्लेबाज पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ थे लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए केवल एक मैच खेला।

डेविड ने अपने टी20 करियर में 47.67 की औसत से 157.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 429 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स, होबार्ट हरिकेंस, लाहौर कलंदर्स, सदर्न ब्रेव और मुल्तान सुल्तान्स सहित कई फ्रैंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल 2022 में टिम डेविड मुंबई इंडियंस के फर्स्ट चॉइस विदेशी खिलाड़ियों में एक हो सकते हैं और पहले मैच से ही प्लेइंग XI में नजर आ सकते हैं।

4. राइली मेरेडिथ

Riley Meredith

IPL 2022 Auction में तेज गेंदबाजों पर Mumbai Indians की खास नजर थी। इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया के दायें हाथ के तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ (Riley Meredith) को मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी ने 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ लिया था। राइली मेरेडिथ की खासियत ये है कि वो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।

राइली (Riley Meredith) ने साल 2021 आईपीएल के लिए डैब्यू किया था, पिछली ऑक्शन में उन्हें 8 करोड़ की बड़ी राशि पर पंजाब किंग्स ने अपने दल में शामिल किया था बिग बैश लीग में हर साल रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) का प्रदर्शन लाजवाब रहता है। उन्होंने अब तक अपने बीबीएल करियर में 45 मैचों में 59 रन बनाए है। अगर बात की जाए इस गेंदबाज के मौजूदा फॉर्म की तो हाल ही में खत्म हुई बिग बैश लीग 2021- 2022 में हॉबर्ट हरिकेंस का हिस्सा रहे पेसर ने 11 मैचों में 13.24 के शानदार औसत के साथ 16 विकेट अपने नाम किए थे।

Mumbai Indians IPL 2022 IPL 2022 Latest IPL 2022 Mumbai Indians