VIDEO: गौतम गंभीर, विराट कोहली और नवीन उल हक से पहले इस खिलाड़ी ने शुरू की थी लड़ाई, वायरल हो रहे वीडियो में हुआ खुलासा

Published - 02 May 2023, 09:03 AM

mohammed siraj ,virat kohli , gautam gambhir , naveen ul haq, video viral,

विराट कोहली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43वां मैच 1 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जीत के लिए मिले 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। आरसीबी ने यह मैच 18 रन से जीत लिया। मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। वहीं, मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए। अब हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि विराट, गंभीर और नवीन में से किसने लड़ाई शुरू कि। लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी ने भी लड़ाई शुरू नहीं की।

मोहम्मद सिराज ने की लड़ाई की शुरुआत

Shocking Reason Behind Kohli, Gambhir Ugly Brawl! Did Siraj, Naveen ul Haq Trigger the Fight?

दरअसल, इस लड़ाई की शुरुआत आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने की थी। हुआ यूं कि लखनऊ की बल्लेबाजी चल रही थी और पारी का 17वां ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे थे। 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने नवीन के क्रीज पर आने के बाद भी स्टंप्स को हिट कर दिया। इसके बाद सिराज कुछ कहते हुए आगे बढ़ गए। यहीं से नवीन ने भी कुछ कहा और बात बढ़ गई। बात यहां से बढ़ी तो विराट कोहली भी इस मामले में कूद पड़े। विराट और नवीन के बीच यह बहस मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने तक चली। जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब भी जब विराट और नवीन आमने-सामने आए तो दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई। इसके बाद नवीन ने विराट से हाथ मिलाया और यहीं से मामला और बढ़ गया। सिराज ने कैसे शुरू की लड़ाई, नीचे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

https://twitter.com/jai667913383513/status/1653111359511609345?s=20

बीसीसीआई ने तीनों को सुनाई कड़ी सजा

मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के बीच गर्मजोशी इतनी बढ़ जाती है कि नवीन-उल-हक से शुरू हुई विराट कोहली की बहस में काइल मेयर और गौतम गंभीर भी शामिल हो गए। गौरतलब है कि यह पूरी घटना क्रिकेट को शर्मसार कर देने वाली है। मैच के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली, नवीन-उल-हक और गौतम गंभीर को सजा दी। हालांकि अगर इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को उसी के घर में 18 रनों से हरा दिया है। इस जीत के बाद लखनऊ अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गया, जबकि आरसीबी छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई।