रातों-रात मोहम्मद शमी को आया ऑस्ट्रेलिया से बुलावा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे इतने मैच, खुद कोच ने किया कंफर्म

लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमबैक करने से पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Mohammed Shami

लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमबैक करने से पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया। धाकड़ गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच मैच में भाग लिया। वहीं, अब मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट सामना है। खबर है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले हैं।

मोहम्मद शमी की होगी टीम इंडिया में वापसी 

Mohammed Shami

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करने की कोशश करेगी। भारतीय खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। हालांकि, अब टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खूंखार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले हैं।

इस दिन होंगे आस्ट्रेलिया रवाना

दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिट नहीं थे। इसकी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। लेकिन अब उनके बचपन के कोच ने बड़ा खुलासा किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए मोहम्मद शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने जानकारी दी कि वह एडिलेड टेस्ट के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया, 

“वह एडिलेड टेस्ट के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे। अब जब वह वापस आ गए हैं, अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं, विकेट चटका चुके हैं, तो वह दौरे के दूसरे हिस्से में टीम के लिए अहम होंगे।”

शमी के कोच के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाते हैं तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 3 टेस्ट मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है ऐसा प्रदर्शन 

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके हाथ 23 पारियों में 44 विकेट लगी। उनका औसत 32.09 और इकॉनमी रेट 3.27 का रहा है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई जमीन में आठ मैच खेलते हुए उन्होंने 15 पारियों में 32.16 की औसत और 3.55 की इकॉनमी रेट से 31 विकेट झटकी। इसी के साथ बताते हुए चले कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मध्य प्रदेश के खिलाफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शानदार लय में नजर आए हैं।  

यह भी पढ़ें: अफ्रीका दौरा संजू सैमसन का है आखिरी टूर, इस वजह से अब जय शाह कभी नहीं कराएंगे टीम में वापसी

यह भी पढ़ें: महिपाल लोमरोर ने रणजी को बनाया वनडे, सिर्फ इतनी गेंदों में तिहरा शतक जड़ कदमों में झुकाई दुनिया

Mohammed Shami ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25