Mahipal Lomror: भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 का सीजन चल रहा है। टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह राजस्थान की ओर से खेलने वाले महिपाल लोमरोर की धुंआधार बल्लेबाजी देखने का नजारा दिखा। उन्होंने रणजी में वनडे की तरह ही बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में तिहरा शतक ठोक दिया है। उनका यह प्रदर्शन सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाला है। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद लंबे समय बाद वो अचानक से सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं।
Mahipal Lomror का तूफानी तिहरा शतक
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में राजस्थान टीम की ओर से खेलने वाले महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने उत्तराखंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। अभिजीत तोमर (20) और आर चौहान (29) के आउट होने के बाद महिपाल ने अकेले ही मैच में जान डाल दी। उन्होंने और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की। कार्तिक ने 115 गेंदों पर 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। महिपाल ने भी कहर बरपाते हुए तिहरा शतक जड़ा।
300 रनों की तूफानी पारी खेली
पहले महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने शतक लगाया। फिर उन्होंने दोहरा शतक लगाया। उसके बाद उन्होंने नाबाद तिहरा शतक जड़ा। उन्होंने 360 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 300 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान ने पारी को 600 रनों पर घोषित कर दिया। लेकिन महिपाल के प्रदर्शन की बात करें तो उनका यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख नजदीक है।
आईपीएल ऑक्शन में अच्छी कीमत मिल सकती
गोरताल महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते थे। लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। दूसरी टीम के पास उन्हें आरटीएम रुपए में वापस खरीदने का मौका है। ऐसे में देखना होगा कि टीम उन्हें लेती है या नहीं। और कोई दूसरी टीम उन पर बोली लगाएगी या नहीं। आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और बैंगलोर की दो टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए 40 मैचों में 527 रन बनाए हैं। वे टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं।