अफ्रीका दौरा संजू सैमसन का है आखिरी टूर, इस वजह से अब जय शाह कभी नहीं कराएंगे टीम में वापसी

Published - 14 Nov 2024, 11:08 AM

Sanju Samson, team india , ind vs sa

Sanju Samson: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत बहुत ही तूफानी अंदाज में की थी। उन्होंने इस विदेशी सरजमीं पर पहला टी20 शतक लगाया था। इससे पहले उन्होंने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सेंचुरी जड़ी थी और इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ भी शतक लगाया। लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में वे गोल्डन डक का शिकार हो गए। यानी संजू शतकवीर से शून्यवीर बन गए। अब इतने खराब प्रदर्शन के बाद वे आलोचकों के निशाने पर हैं।

वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद उनके भारतीय टीम से बाहर होने के भी आसार हैं। लेकिन, इसका कारण उनका खराब प्रदर्शन नहीं बल्कि उनके बाहर होने की क्या वजह होगी। इसके बारे में हम विस्तार से बात करेंगे इस रिपोर्ट के जरिए...

Sanju Samson को किया जा सकता है बाहर

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन दुर्भाग्य से वे भारत के लिए कम ही मैच खेल पाए हैं। उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया। 2020 के बाद उनके नाम पर फिर चर्चा हुई। लेकिन तब भी उन्हें टीम इंडिया में मौके नहीं दिए गए। तब उन्हें सिर्फ बैकअप के तौर पर इस्तेमाल किया गया।

तीन साल बाद 2024 में विराट-रोहित के अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद फिर से उनकी किस्मत चमकी और उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई। बांग्लादेश के खिलाफ हाल में उन्होंने तीनों मैच खेले। इसके बाद अफ्रीका दौरे पर उन्हें अब तक खेले गए तीनों टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। पहले मैच में उन्होंने शतक तो जरूर जड़ा लेकिन अगल 2 मैचों में डक का शिकार हुए। जो साफ दर्शाता है कि उनके बल्लेबाजी में कंटेस्टेंसी की कमी है।

इसी बीच उनके पिता ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, धोनी और राहुल द्रविड़ पर बड़ा इल्जाम लगाकर एक विवादित माहौल बना दिया है, जो संजू के बचे खुद करियर पर ग्रहण लगा सकता है। बीते कुछ समय से जय शाह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल को अच्छा बनाने में भरपूर कोशिश कर रहे हैं और वो लगभग इसमें कामयाब भी रहे हैं, लेकिन, सैमसन के पिता के द्वारा दिये जा रहे बयान का इस पर असर पड़ सकता है, जो माहौल को बिगाड़ सकता है।

सैमसन के करियर को बर्बाद करने का पिता विश्वनाथ ने इन दिग्गजों को ठहराया जिम्मेदार

संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने कहा,

"3-4 लोग हैं, जिनकी वजह से मेरे बेटे के करियर के 10 साल बार-बार बर्बाद हुए। धोनी जी, विराट कोहली जी, रोहित शर्मा जी और कोच राहुल द्रविड़ जी। इन चार लोगों की वजह से मेरे बेटे को 10 साल तक संघर्ष करना पड़ा। लेकिन जितना उन्होंने मेरे बेटे को परेशान किया, संजू सैमसन (Sanju Samson) उतना ही मजबूत होता गया।"

संजू की मुश्किलें बढ़ सकती उनके पिता का बयान

संजू सैमसन (Sanju Samson) के पिता का यह बयान उनके बेटे के बचे खुद करियर के लिए भी मुश्किलें पैदा कर सकता है। क्योंकि जय शाह की यही कोशिश होगी कि टीम में माहौल शांत हो। खिलाड़ियों के बीच आपसी मतलभेद ना और एद-दूसरे को सहयोग करें। लेकिन ऐसे बयान इस माहौल को खराब करने का काम कर सकते हैं, क्योंकि रोहित-विराट अभी भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा अभी भी वनडे के कप्तान हैं। ऐसे में ड्रेसिंग रूम में किसी भी तरह का विवाद ना खड़ा हो इसे देखते हुए संजू को फिर से टीम इंडिया से नजरअंदाजगी का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़िए : बॉर्डर-गावस्कर के बाद इंग्लैंड से ODI और टी20 खेलेगी टीम इंडिया, दोनों फॉर्मेट के लिए जय शाह ने इन दिग्गजों को बनाया कप्तान-उपकप्तान

Tagged:

team india IND VS SA Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.