रणजी खेलने लायक भी नहीं बचे Mohammed Shami, इस वजह से अब घरेलू टीम ने भी किया स्क्वॉड से बाहर

Published - 04 Nov 2024, 10:49 AM

Mohammed Shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को क्रिकेट से दूर लंबा समय हो गया है। पिछले साल नवंबर में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था। इंजर्ड होने की वजह से वह एक साल से टीम में जगह ही नहीं बना पाए हैं। खबर थी कि वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 के जरिए वापसी कर लेंगे। लेकिन अब उनको लेकर एक बार फिर बुरी रिपोर्ट आई है। बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है।

मोहम्मद शमी को लेकर आई बुरी खबर

मोहम्मद शमी को लेकर आई बुरी खबर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मोहम्मद शमी इंजर्ड हो गए थे, जिसके बाद से ही वह टीम इंडिया से दूर है। पिछले साल नवंबर में अहमबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला था। तब से ही फैंस उनकी क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब मोहम्मद शमी को लेकर कोई अच्छी खबर नहीं है। दरअसल, बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें रणजी ट्रॉफी के चौथे और पांचवें राउंड से बाहर कर दिया है। जबकि कुछ दिनों पहले कहा जा रहा है कि वह 6 नवंबर से कर्नाटक के साथ खेले जाने वाले मैच का हिस्सा होंगे।

रणजी ट्रॉफी से हुए बाहर

रणजी ट्रॉफी से हुए बाहर


मोहम्मद शमी के टीम से बाहर होने के पीछे का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वापसी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। इस साल फरवरी में उनकी लंदन में टखने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से ही वह रिकवर कर रहे हैं। हालांकि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले खबरें आ रही थी कि वह घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन घुटने में सूजन होने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं को उन्हें रेस्ट देना पड़ा।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पर होगी नजर

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पर होगी नजर

आईपीएल 2022 चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया है, जिसकी वजह से वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रुख करेंगे। ऐसे में सबकी निगाहें उन पर होंगी। बता दें कि अपनी इंजर्ड की वजह से वह आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। मोहम्मद शमी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 110 मुकाबलों में 127 विकेट झटकी है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.43 का रहा है।

रणजी ट्रॉफी के चौथे और पांचवें राउंड के लिए बंगाल टीम

अनुस्तूप मजूमदार, ऋद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप कुमार घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जायसवाल, एमडी कैफ, रोहित कुमार, रिशव विवेक.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में प्रीति जिंटा की होगी Mumbai Indians के इन 3 खिलाड़ियों पर बुरी नजर, अपना बनाने के लिए पैसों में तोल देंगी मालकिन

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरा इन 3 खिलाड़ियों के करियर का होगा आखिरी टूर, फिर मजबूरन Team India से करना पड़ेगा संन्यास का ऐलान

Tagged:

team india IPL 2025 Mohammed Shami Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.