IPL 2025: सभी टीमों ने आईपीएल 2025 के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान सभी 10 टीमों ने कई ऐसे फ्लेयर्स रिलीज किए जिनके नाम काफी चौंकाने वाले रहे। इनमें केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे नाम शामिल हैं। वहीं रिलीज लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी सामने आए, जिन्हें टीम राइट टू मैच कार्ड के जरिए मेगा ऑप्शन में अपने साथ जोड़ सकती है। ऐसे कुल तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम राइट टू मैच कार्ड के जरिए फिर से अपने साथ जोड़ने जा रही है। आइए आपको बताते हैं कि ये तीन कौन हैं
IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों पर इस्तेमाल होगा RTM!
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया है। सिराज को रिलीज करने का फैसला काफी चौंकाने वाला है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि टीम उन्हें RTM के जरिए (IPL 2025) अपने साथ रखने जा रही है। क्योंकि सिराज आरसीबी के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में टीम उन्हें अपने विकल्प में जरूर शामिल कर सकती है। सिराज ने अब तक आईपीएल में 93 मैच खेले हैं और उनमें 93 विकेट लिए हैं।
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, कुमार यादव और तिलक वर्मा को अपने साथ बनाए रखा है। लेकिन किशन को टीम में नहीं चुना गया। लेकिन पूरी संभावना है कि मुंबई इंडियंस आईटीएम के जरिए किशन को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अपने विकल्प में शामिल कर सकती है। आपको बता दें कि पिछले मेगा विकल्प में भी टीम ने इसी तरह किशन को अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने अब तक 105 मैच खेले हैं और 2,644 रन बनाए हैं।
मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटन्स ने मोहम्मद शमी को अपने साथ नहीं रखा है। उन्हें न रखने का फैसला थोड़ा अजीब है। लेकिन पूरी संभावना है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा एक्शन में आरटीएम के जरिए शमी को अपने साथ जोड़ा जा सकता है। क्योंकि शमी भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो मोहम्मद शमी ने अब तक 110 आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने 26.87 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट से 127 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़िए :IPL 2025 में 5 करोड़ से ज्यादा नहीं थी इन खिलाड़ियों की कीमत, फिर भी 10 करोड़ से ज्यादा पर हुए रिटेन