सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले अहम मैच से बाहर हुए मोहम्मद शमी! अर्शदीप नहीं बल्कि ये खूंखार गेंदबाज करेगा रिप्लेस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस अहम मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। शमी के स्थान पर खूंखार गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs AUS Semifinal

Mohammed Shami: सेमीफाइनल से पहले 2 मार्च को भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से पटखनी देकर नंबर दो स्थान से आगे बढ़ने से रोक दिया। ग्रुप स्टेज में भारत शीर्ष स्थान पर रहा, तो वहीं 4 मार्च को रोहित शर्मा एंड कंपनी का मुकाबला ग्रुप बी की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में होगा, जिसके लिए टीम इंडिया ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का बाहर होना पक्का माना जा रहा है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान एक गेंद शमी के कंधे पर जाकर लगी थी, जिसके बाद वह गेंदबाजी में असहद महसूस कर रहे थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री हो सकती है।

मोहम्मद शमी बाहर!

Mohammed Shami

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया से बाहर होते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह काफी बड़ा झटका हो सकता है। दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद शमी एक रन ले रहे थे, तभी न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने शमी के एंड पर तेजी से गेंद फेंकते हैं, लेकिन यह गेंद शमी के दाएं कंधे पर जाकर लगती है, जिसके बाद वह दर्द से कराहते भी दिखाई दिए।

इसके बाद मैदान पर शमी की जांच के लिए फिजियो को बुलाया गया था। वहीं, गेंदबाजी के दौरान पहला ओवर फेंकने के बाद भी शमी दर्द से जूझते दिखाई दिए और बाउंड्री लाइन पर वह उसी जगह मसाज करवाते दिखाई दिए जहां पर उन्हें सेंटनर की गेंद जाकर लगी थी। वहीं, इसके बाद वह सिर्फ चार ओवर की गेंदबाजी ही करने में सफल रहे थे। इससे पहले वो पाकिस्तान के खिलाफ टखने की इंजरी से जूझते हुए नजर आए थे। इसलिए उन्हें फाइनल से पहले रोहित शर्मा और कोच गंभीर आराम दे सकते हैं।

अर्शदीप सिंह नहीं, बल्कि इसे मिलेगा मौका

अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो फिर उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, शमी के रिप्लेसमेंट के मजबूत दावेदार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन सेमीफाइनल में हर्षित राणा के साथ आगे बढ़ सकता है। दरअसल, हर्षित राणा ने अब तक इस टूर्नामेंट में भारत के लिए दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है, तो वहीं शमी की गैरमौजूदगी में एक बार फिर हर्षित की एंट्री हो सकती है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS मैच से पहले बुरी खबर, टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, ये ओपनर खिलाड़ी पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर

ये भी पढ़ें- IND vs AUS सेमीफाइनल में 21 साल के ऑलराउंडर की कप्तान-कोच ने कराई एंट्री, प्लेइंग-XI में लेगा इस खिलाड़ी की जगह

Mohammed Shami ind vs aus Champions trophy 2025