IND vs AUS मैच से पहले बुरी खबर, टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, ये ओपनर खिलाड़ी पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर

Published - 03 Mar 2025, 05:42 AM

matthew short Out CT 2025

IND vs AUS: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत इस टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित रहा है। 20 फरवरी को रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीतकर जीत का अभियान शुरू किया था। इसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को टीम इंडिया ने 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और 2 मार्च को कीवियों को हराकर भारत ने इस टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय को बरकरार रखा था। लेकिन सेमीफाइनल से पहले टीम को 440 वोल्ट का करारा झटका लगा है। बड़े मैच से पहले खूंखार सलामी बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया है।

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सेमीफाइनल से पहले कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मैथ्यू शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उन्हें बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें बल्लेबाजी करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब पुष्टि हो गई है कि वह इस टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने शॉर्ट के रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है। इस विस्फोटक बल्लेबाज की जगह 15 सदस्यीय टीम में 21 साल के युवा ऑलराउंडर को मौका दिया गया है।

शॉर्ट की जगह कोनोली शामिल

भारत (IND vs AUS) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मैथ्यू शॉर्ट का चोट की वजह से यूं अचानक बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। लेकिन उनकी जगह पर मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने 21 साल के कूपर कोनोली को ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 21 वर्षीय कूपर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 1 टेस्ट, 2 टी20आई और 3 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन अभी तक बेहद साधारण रहा है।

लेकिन कूपर बाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। मगर उन्हें भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा इसकी उम्मीद कम ही की जा रही है क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर भारत (IND vs AUS) के खिलाफ जैक फ्रेजर मैकगर्क को बतौर सलामी बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं या फिर एरोन हार्डी के रूप में उनके पास एक और विकल्प मौजूद है।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतते ही टीम इंडिया में पसरा मातम, इस दिग्गज को आनन-फानन में टीम छोड़कर आना पड़ा भारत

ये भी पढ़ें- ''दुबई में हमारे साथ चीटिंग हुई'', भारत से मिली हार के बाज न्यूजीलैंड के कप्तान तिलमिलाए, मिचेल सैंटनर ने दिया अटपटा बयान

Tagged:

Champions trophy 2025 ind vs aus Matthew Short
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.