''दुबई में हमारे साथ चीटिंग हुई'', भारत से मिली हार के बाज न्यूजीलैंड के कप्तान तिलमिलाए, मिचेल सैंटनर ने दिया अटपटा बयान

Published - 02 Mar 2025, 05:57 PM

''दुबई में हमारे साथ चीटिंग हुई'',  भारत से मिली हार के बाज न्यूजीलैंड के कप्तान तिलमिलाए, मिचेल सैं...
''दुबई में हमारे साथ चीटिंग हुई'', भारत से मिली हार के बाज न्यूजीलैंड के कप्तान तिलमिलाए, मिचेल सैंटनर ने दिया अटपटा बयान Photograph: ( Google Image )

Mitchell Santner: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों धूल चटा दी. लगातार 2 मैच जीतने के बाद कीवी कप्तान मिचेल चैंटनर (Mitchell Santner) भारत से मिली शर्मनाक हार को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान में मिली कंडीशन का रोना-धोना रोया. जबकि दुबई में उन्हें पाकिस्तान से बिल्कुल विपरीत कंडीशन मिली. जिस पर उन्होंने मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी.

भारत से हार पर Mitchell Santner ने तोड़ी चुप्पी

भारत से हार पर Mitchell Santner ने तोड़ी चुप्पी
भारत से हार पर Mitchell Santner ने तोड़ी चुप्पी Photograph: ( Google Image )

न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती 2 मुकाबले पाकिस्तान में खेले थे. जहां उन्हें जीत मिली थी. लेकिन, तीसरे मुकाबले में उन्हें भारत से भिड़ने ते लिए दुबई जाना पड़ा. वहां भारत ने फेवरेट न्यूजीलैंड की सारी हेकड़ी निकाल दी. कीवी टीम जीत के लिए 250 रन ही नहीं बना सकी और 205 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल चैंटनर (Mitchell Santner) ने कंडीशन को हार का बड़ा जिम्मेदार माना है. उनका मानना है कि हमने पाकिस्तान की कंडीशन में क्रिकेट खेला जहां परिस्थितियां बिल्कुल अलग थी. लेकिन, यहां विकेट काफी धीमी था. उन्होंने मैच के बाद कहा कि,

''यह हमारे सामने आने वाले विकेट से धीमा था. हम पहले से ही जानते थे. भारत ने बीच के चरण को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया. श्रेयस ने शानदार पारी खेली जिसे हार्दिक ने अच्छी तरह से समाप्त किया. यह हमारी अपेक्षा से थोड़ा अधिक घूम गया, और उन्होंने चार गुणवत्ता वाले स्पिनरों के साथ हमें अच्छी तरह से दबाया. हमारे लिए महत्वपूर्ण पावरप्ले में विकेट लेना था, और यह देखना अच्छा था.''

मिचेल सैंटनर ने पोस्ट मैच के दौरान आगे कहा,

''हमारा अगला गेम लाहौर में है जहाँ हेनरी बहुत बड़ा होगा. (दक्षिण अफ्रीका का सामना करने पर) कुछ गति और उछाल वाली उन विकेटों पर, उनके पास चार अच्छे तेज गेंदबाज हैं, इसलिए हमें देखना होगा कि हम उन्हें कैसे खेलते हैं. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह इस्तेमाल की गई सतह है या नई सतह''

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का साउथ अफ्रीका से होगा सामना

भारत और न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह से क्लीयर हो चुकी है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल में भिड़ना है. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. वहीं भारत से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड अब साउथ अफ्रीका की टीम से सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ेगी. यह मुकबाला 5 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम कराची में खेला जाएगा. यह दोनों मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले हैं. जहां से जो भी 2 टीमें जीतती है, उनका सामना 9 मार्च को फाइनल मुकाबले में होगा. अगर भारत जीतता है तो फाइनल मुकाबला दुबई में ही खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: “अब ऑस्ट्रेलिया को,,,” वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर काटा बवाल, फैंस ने कर डाली खास मांग

Tagged:

Mitchell Santner
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.