IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश और दूसरे मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. वहीं तीसरा मुकाबला लगातार 2 मैच जीतकर आ रही न्यूजीलैंड से हुआ. दुबई में हुए इस मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन, भारतीय स्पिनर्स ने इस मुकाबले में 249 रन बनाने के बाद हार नहीं मानी और न्यूजीलैंड की टीम को 205 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इसी के साथ भारत ने जीत की हैट्रिंक लगा दी. वहीं भारत की इस टीम में मिस्ट्री स्पिर्स वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने 4 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. वरूण के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
IND vs NZ: भारत की जीत में चमके वरूण चक्रवर्ती
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/02/2r8mZ7ADWDncrrgUd5Eu.jpg)
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मुकाबले न्यूजीलैंड को 44 रनों से धूल चटा दी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 249 रन बनाए. हालांकि, स्कोर कम था, लेकिन, भारत के स्पिनर्स गेंदबाजों ने कीवी टीम के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. भारतीय स्पिनर्स के सामने केन विलियमन (81) के अलावा किसी बल्लेबाज की ना चली. जिसकी वजह से भारत ने इतने कम टोटल में इस मुकाबले को अपनी जेब में डाल लिया.
इस जीत का श्रेय स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को भी जाता है. जिन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की. 10 ओवर्स में सिर्फ 41 रन खर्च किए. जबकि 4 बड़े विकेट लेने में सफल भी रहे. जिसके लिए उन्हें मैच के बाद मैच ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया. वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस वरूण की परफॉर्मेस के काफी खुश है. उनकी तारीफ कप्तान रोहित ही नहीं बल्कि फैंस भी करते नहीं थक रहे.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Rohit Sharma said -
— DEEP SINGH (@TheAllr0under) March 2, 2025
“Varun Chakravarthy is an absolute class. It’s really difficult to read him. He bowled brilliantly well”.#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/N74he9Z3E5
Varun chakravarthy rock💨
— Rambilas Solanki (@Rambilassolanki) March 2, 2025
Newzealand team shock😂🤣
Varun Chakravarthy #INDvsNZ pic.twitter.com/LII9mm0cnZ
— सुधाकर सिंह राजपूत (@07VSR) March 2, 2025
Varun Chakravarthy leads the charge with the ball as India register a dominant win to remain unbeaten at the #ChampionsTrophy 🔥#NZvIND ✍️: https://t.co/RHnCKFXWv6 pic.twitter.com/iraZzlZf38
— Saurabh rajput (@DRajput27509) March 2, 2025
कमाल की कहानी! 🌟 वरुण चक्रवर्ती की वापसी का जश्न।
— हिंदी की दुनिया (@hindikiduniyaa) March 2, 2025
Varun Chakrawarty is a legend
— Rosesh (@roseshpoet) March 2, 2025
Varun Chakravarthy performed brilliantly
— Devilal Bangra (@devilalbangra3) March 2, 2025
Proud of you pic.twitter.com/JJPwO5L5Zk
वाह! बधाई हो वरुण चक्रवर्ती को। 🏏👏
— हिंदी की दुनिया (@hindikiduniyaa) March 2, 2025
सच मे काबिले तरफी बोलिंग किया
— Vickey Raj...🌾 (@Vickey_raj4505) March 2, 2025
भाई love you Dear..!!
हमें आप पे नाज हैं..!!