Champions Trophy 2025 से कटेगा इस खूंखार खिलाड़ी का पत्ता, चाहकर भी नहीं दें पाएंगे अजित अगरकर टीम में जगह
Published - 24 Dec 2024, 07:23 AM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में कुछ ही समय शेष है। अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान और दुबई में इसका आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई ने अभी तक इसके शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। लेकिन संभावित कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पहले मैच के लिए आमने-सामने होगी। इस बीच भारतीय प्रशंसकों के लिए बुरी खबर आई है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलना लगभग असंभव लग रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका
अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। लगभग सात सालों के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, इससे पहले भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लगा है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल लग रहा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर प्रशंसकों को अपडेट दिया है। प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने बताया कि वह वापसी के लिए पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं।
फिट होने में लगेगा समय!
मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से बाहर हुए लगभग एक साल हो गया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंजर्ड होने के बाद से ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वहीं, अब बीसीसीआई ने उनकी इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि उनके घुटने की सूजन अभी कम नहीं हुई है। उनकी वापसी में अभी कुछ और समय लगेगा। इसकी वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के अंतिम दो मैच से भी बाहर कर दिया गया है। वहीं, अब मोहम्मद शमी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलना भी मुश्किल लग रहा है।
चाहकर भी नहीं दे पाएंगे अजित अगरकर मौका
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ मोहम्मद शमी की रिकवर होने की में मदद कर रहे हैं। साथ ही वह इस बात पर भी नजर रख रहे हैं कि वह कब वापसी के लिए पूरी तरह तैयार होंगे। हालांकि, मोहम्मद शमी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह बीसीसीआई द्वारा निर्धारित फिटनेस टेस्ट पास कर पाते हैं या नहीं। इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ कर सकता है।
Tagged:
Champions trophy 2025 Mohammed Shami indian cricket team