Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुकी है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा, जबकि अंतिम टेस्ट मैच की मेजबानी सिडनी करेगा। टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मेलबर्न टेस्ट मैच खेलने पर संशय बना हुआ है। अब उन्होंने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है।
चोटिल हैं रोहित शर्मा?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शनिवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। थ्रो डाउन सेशन के दौरान कप्तान के बाएं घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने अभ्यास नहीं किया था। मेलबर्न टेस्ट शुरू होने में अब दो दिन शेष हैं, लेकिन उससे पहले रोहित की चोट पर किसी भी तरह का अपडेट नहीं आया है। फिजियोथेरेपिस्ट उनका इलाज कर रहे हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा की चोट को लेकर जानकारी दी थी कि उनकी चोट गंभीर नहीं है लेकिन वह खेलेंगे या नहीं इस पर आकाश दीप ने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की। वहीं, दूसरी तरफ खुद कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे। उन्होंने खुद अपडेट देते हुए कहा है कि उनकी घुटने की इंजरी ठीक है और वो पूरी तरह से फिट हैं।
🚨 GOOD NEWS FOR TEAM INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 24, 2024
- Rohit Sharma confirms his knee is perfectly fine. [RevSportz] pic.twitter.com/VM3bRxSalV
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास, गंभीर भी रोकने की नहीं करेंगे कोशिश
फॉर्म में नहीं कप्तान
क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकल रहे हैं। आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण उन्हें अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा और बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते आ रहे रोहित अब इस दौरे में नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। माना जा रहा था कि रोहित इस नंबर पर बड़े रन बनाएंगे।
लेकिन उनका खराब फॉर्म उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। कप्तान ने इस सीरीज में अब तक दो टेस्ट की तीन पारियों में महज 19 रन बना पाए हैं। इस दौरान उनका औसत 6.33 का रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित (Rohit Sharma) से अधिक रन इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (20 रन) बना चुके हैं।
केएल राहुल भी चोटिल
टीम इंडिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे केएल राहुल को भी अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी। केएल को हाथ में चोट लगी थी। केएल इस सीरीज में एक मात्र बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से रन निकले हैं।
हालांकि, खबरें यह हैं कि केएल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह मेलबर्न टेस्ट में भारतीय पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे। केएल ने अब तक इस सीरीज में सभी को काफी प्रभावित किया है। उनके बल्ले से 3 टेस्ट की 6 पारियों में 235 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं।