चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास, गंभीर भी रोकने की नहीं करेंगे कोशिश

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समाप्त होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली नहीं बल्कि ये तीन स्टार खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यह इन खिलाड़ियों का अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Team India

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार पाकिस्तानी की मेजबानी में खेली जाएगी। भारत को छोड़ सभी टीमें पाकिस्तान में जलवा बिखती नजर आएंगी, जबकि भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले पाकिस्तान के बाद दुबई में खेलेगी। हालांकि, टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के तीन बड़े खिलाड़ी एक साथ संन्यास की घोषणा कर सकते हैं और खास बात यह है कि इन दिग्गजों के संन्यास को रोकने की कोशिश टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी नहीं करेंगे। बता दें कि, कई खिलाड़ियों का यह टूर्नामेंट अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है। जबकि कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने के बावजूद वह इसके खत्म होने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

जडेजा कह सकते हैं अलविदा

Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने के लिए दुबई रवाना हो सकते हैं लेकिन यह उनका अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। 36 वर्षीय ऑलराउंडर पहले ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेटे टी20आई को अलविदा कह चुका है। अब माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकता है और अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर केंद्रीत कर सकते हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के एक अभिन्य अंग रहे हैं लेकिन नीली जर्सी में यह जडेजा का अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है।

कुलदीप भी ले सकते हैं संन्यास

रवींद्र जडेजा के अलावा चाइनामैन लेग स्पिनर कुलदीप यादव भी वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और टी20आई और टेस्ट प्रारूप पर अधिक ध्यान दे सकते हैं। 30 वर्षीय कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया स्क्वाड में शामिल किए जा सकते हैं लेकिन कई दिग्गजों का मानना है कि यह उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है।

इस स्टार खिलाड़ी ने अपना अंतिम वनडे मुकाबला 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जबकि टेस्ट और टी20आई टीमों में भी इस खिलाड़ी को अधिक मौके नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद इस फॉर्मेट को छोड़ सकता है। वहीं, कुलदीप अब तक भारत के लिए 106 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 172 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें- 6 छक्के ठोक मयंक ने दिलाई युवी की याद, घरेलू क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी कर हिलाई दुनिया, 135 रन का जड़ा तूफानी शतक

युजवेंद्र चहल कहेंगे अलविदा

कुलदीप यादव के जोड़ीदार माने जाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी नीली जर्सी में खेलने के अधिक मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने अपना वह लगातार टीम से अंदर बाहर होते हैं या फिर स्क्वाड में चुने जाने के बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलता है। यहीं कारण है कि वह भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं और अपना पूरा ध्यान टी20 फॉर्मेट में लगा सकते हैं।

चहल ने भारत के लिए अंतिम वनडे मुकाबला 24 जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसके बाद से वह इस फॉर्मेट में वापसी नहीं कर पाए हैं। वहीं, इसी साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चहल को स्क्वाड में तो शामिल किया गया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं दिया गया। 34 वर्षीय चहल ने अब तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। 

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन 5 भारतीयों का खेलने का टूटेगा सपना, चाहकर भी अगरकर-गंभीर नहीं दे पाएंगे मौका

team india Champions trophy 2025 Yuzvendra Chahal