चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन 5 भारतीयों का खेलने का टूटेगा सपना, चाहकर भी अगरकर-गंभीर नहीं दे पाएंगे मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में इन भारतीय खिलाड़ियों के खेलने का सपना टूटने वाला है। लाख चाहकर भी टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे पाएंगे।

author-image
CA Hindi Author
New Update
dream of these 5 Indians to play in Champions Trophy 2025 will be shattered Agarkar-Gambhir will not be able to give chance even if they want

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरु होने में अब दो महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है। पाकिस्तान भारत के हाइब्रिड मॉडल को लेकर मान गया है। भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेलेगा लेकिन अभी तक इसको लेकर आईसीसी की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं, टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली के साथ कुछ नाम तय माने जा रहे हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के नाम पर अभी भी सवाल या निशान खड़े हैं। पांच खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में चाहकर भी टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर भी मौका नहीं दे पाएंगे।

युजवेंद्र चहल का कट सकता है पत्ता

yuzi chahal

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 24 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था इसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चहल भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था।

चहल को लगातार चयनकर्ताओं की ओर से नजरअंदाज किया जा रहा है साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस फिरकी गेंदबाज को चयनकर्ता अजीत अगरकर और गौतम गंभीर चाहकर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में मौका नहीं दे पाएंगे। चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट हासिल किए थे।

शिवम दुबे का भी टूट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का सपना

टी20 फॉर्मेट में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले शिवम दुबे अब भी वनडे टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। 31 वर्षीय शिवम दुबे ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था जबकि अपना अंतिम मैच उन्होंने इस फॉर्मेट में साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक सिर्फ चार वनडे मुकाबले खेले हैं।

बता दें कि, शिवम दुबे भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उनकी टीम में जगह बन पाना काफी मुश्किल है। अजीत अगरकर और हेड कोच गंभीर शिवम दुबे के स्थान पर हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं, जिसका रिकॉर्ड इस फॉर्मेट में दुबे से अधिक बेहतर है। 

केएल राहुल भी हो सकते हैं बाहर

32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत के लिए वनडे डेब्यू साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था इसके बाद से अब तक वह भारत के लिए सिर्फ 77 वनडे मैच खेल पाए हैं। केएल ने भारत के लिए अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 4 अगस्त 2024 को श्रीलंका के विरुद्ध खेला था लेकिन उनका चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में शामिल होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

केएल के भारत में आकड़े काफी शानदार हैं लेकिन भारत के बाहर इस स्टार बल्लेबाज ने 34 मैच में 36.62 की साधारण औसत और 85.17 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 879 रन बनाए हैं। केएल के इन आंकड़ों को देखने के बाद अगरकर और गौतम गंभीर चाहकर भी इस बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें- आर अश्विन के संन्यास के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री, तीन साल बाद टेस्ट में हुई वापसी

पंत की वापसी पर ईशान किशन का पत्ता कट

ऋषभ पंत की टीम में वापसी के बाद ईशान किशन का भारतीय टीम में वापसी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। ईशान किशन और बीसीसीआई के बीच बनी तनातनी भी उनकी वापसी में रोड़े अटका सकता है। दरअसल, ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साथ ही उनका विवाद बीसीसीआई के साथ किसी से छुपा भी नहीं है। दरअसल, साल 2024 की शुरुआत में ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ रवाना हुए थे, लेकिन एक भी मैच खेले बिना वह स्वदेश लौट आए। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया।

इसके बाद ईशान को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और वह आईपीएल 2024 से पहले बड़ौदा पांड्या ब्रदर्स के साथ अभ्यास करने चले गए थे, जिससे उनकी टीम इंडिया में वापसी पर संकट के बादल और छा गए। अब उनकी टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल हो सकती है। ईशान किशन ने भारत के लिए अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 18 जुलाई 2023 को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में खेला था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साथ ही दिग्गजों का मानना है कि पंत की वापसी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में किशन की राह और कठिन हो गई है।

श्रेयस अय्यर भी हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं। उनके बल्ले से आग की तरह रन निकल रहे हैं। शनिवार को शुरुआती मैच में ही अय्यर ने शानदार शतक ठोक टूर्नामेंट का आगाज किया था। वहीं, इससे पहले भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर ने रनों का अंबार लगा दिया था। हालांकि, ऐसे प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल है।

टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी टीम में जगह पक्की हो गई है। जबकि ऐसे समय में टीम इंडिया में वापसी करना अय्यर के लिए आसान नहीं होगा। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और गौतम गंभीर के लाख चाहने के बाद भी उनकी टीम में वापसी काफी मुश्किल हो सकती है। खासकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6...., विजय हजारे ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, विकेट लेने को तरसे गेंदबाज, ठोके डाले 152 रन

team india Champions trophy 2025 ISHAN KISHAN shreyas iyer