आर अश्विन के संन्यास के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री, तीन साल बाद टेस्ट में हुई वापसी

गाबा टेस्ट मैच के बाद भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास ने हर किसी को हैरान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। वहीं, अब उनके रिटायरमेंट के बाद BGT में खूंखार खिलाड़ी की वापसी...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
R. Ashwin (1)

भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने गाबा टेस्ट मैच के बाद अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सबको चौंका दिया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मैच की समाप्ति के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए संन्यास का फैसला किया है। रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के रिटायरमेंट के बाद ही IND vs AUS टेस्ट सीरीज में धाकड़ खिलाड़ी की टीम में एंट्री हो गई है। लगभग तीन सालों के बाद इसको टीम में जगह मिली है। 

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास का बाद इस खिलाड़ी की हुई BGT में एंट्री 

r. ashwin1

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) अपने देश भारत वापिस लौट आए हैं। कुछ दिन पहले ही वह चेन्नई पहुंचे थे। जहां अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के खूंखार खिलाड़ी की बॉर्डर गावस्कर में एंट्री हो गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 28 वर्षीय तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया है। उनकी तीन के बाद टेस्ट में वापसी हुई है। 

वापसी को लेकर कही ये बात 

झाए रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में खेला था। ऐसे में अपनी वापसी को लेकर फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि,, 

“एक सप्ताह पहले भी मैं यही सोच रहा था कि मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं सिर्फ मैदान पर रहना चाहता था और बिग बैश क्रिकेट खेलना चाहता था और यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मेरा शरीर ठीक रहे और मैं (वर्कलोड) बढ़ाता रहूं और अपनी प्रक्रियाओं का पालन करता रहूं, लेकिन अब हम यहां हैं और अगर कोई मौका है तो यह वाकई रोमांचक है.” 

विपक्षी टीम के लिए साबित हो सकता है काल 

गौरतलब है कि साल 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले झाए रिचर्डसन के पास घातक गेंदबाजी करने की काबिलियत है। मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में वह भारत के लिए काल साबित हो सकते हैं। उन्होंने अब तक इस प्रारूप के केवल तीन मैच खेले हैं, जिसकी 6 पारियों में उनके हाथ 11 विकेट लगी। जबकि वह 15 एकदिवसीय मैचों में 27 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं, 18 टी20 इंटरनेशनल मैच में झाए रिचर्डसन ने 19 विकेट झटकी। 

यह भी पढ़ें: गेंदबाज मांगते रहे विकेट की भीख, लेकिन मनोज तिवारी ने नहीं खाई तरस, 30 चौके 5 छक्के जड़ ठोक डाले नाबाद 303 रन, रच दिया इतिहास

यह भी पढ़ें: RCB का खोटा सिक्का खरीद प्रीति जिंटा ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, IPL 2025 में ट्रॉफी की जीत में बनेगा रूकावट

r ashwin border gavaskar trohpy ind vs aus Ravichandran Ashwin