गेंदबाज मांगते रहे विकेट की भीख, लेकिन मनोज तिवारी ने नहीं खाई तरस, 30 चौके 5 छक्के जड़ ठोक डाले नाबाद 303 रन, रच दिया इतिहास

मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने भले ही संन्यास ले लिया होय. लेकिन उनकी विशाल पारियों को आज भी याद किया जाता है. उन्होने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 303 रनों की पारी खेली और इस खास क्लब में अपना शामिल करा लिया...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
गेंदबाज मांगते रहे विकेट की भीख, लेकिन Manoj Tiwary ने नहीं खाई तरस, 30 चौके 5 छक्के जड़ ठोक डाले नाबाद 303 रन, रच दिया इतिहास

गेंदबाज मांगते रहे विकेट की भीख, लेकिन Manoj Tiwary ने नहीं खाई तरस, 30 चौके 5 छक्के जड़ ठोक डाले नाबाद 303 रन, रच दिया इतिहास Photograph: (Google Images)

भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए हो. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाया है। अपने विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं।  उनकी कुछ पारियों को आज भी याद किया जाता है. उनमें से एक पारी रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ आई थी. जब उन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए नाबाद 303 रनों की करिश्माई पारी खेली थी.

Manoj Tiwary ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक 

Manoj Tiwary ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक 
Manoj Tiwary ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक  Photograph: (Manoj Tiwary ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक )

मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ एक ऐतिहासिक पारी खेली थी. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतिहास रच दिया था. दरअसल, साल 2022 में रणजी ट्रॉफी में बंगाल और हैदराबाज का आमना-सामना हुआ था. इस मुकाबले में चौथे पायदान पर बैटिंग करने के लिए आ मनोज तिवारी ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 414 गेंदों का समाना किया और 30 चौके 5 छक्के नाबाद तिहरा शतक ठोक दिया। वह 303 रन बनाकर वापसी लौटे। 

Manoj Tiwary

Manoj Tiwary बने बंगाल की जीत की हीरो

इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने हैदराबाद को पारी और 303 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. बंगाल की इस जीत के हीरो मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) रहे. जिन्होंने 303 रनों की विशाल पारी खेली. उन्हें सर्वश्रेष्ठ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया, स्कोरकार्ड पर नजर डाले तो बंगाल ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 735 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जवाब में हैदराबाद की टीम दबाव में बुरी तरह से बिखर गई. हैदराबाद ने पहली पारी में 171 और दूसरी पारी 161 रन बनाए. जिसकी वजह सं बंगाल ने इस मुकाबले को पारी और 303 रनों से जीत लिया.

पिछले साल इंटरनेशल क्रिकेट को कहा अलविदा 

घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) को इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होंने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बता दें कि तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने क्रमानुसार 227 और 15 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी देखने को मिला.  

यह भी पढ़े: प्रीति जिंटा ने अचानक किया PBKS के कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान!, ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी जिम्मेदारी देकर चौंकाया

indian cricket team Manoj Tiwary Ranji trophy Bengal Cricket Team