Preity Zinta: पंजाब किंग्स ने 18वें सीजन से पहले कप्तान शिखर धवन को रिलीज कर दिया था. ऐसे में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में नए कप्तान का चयन करना होगा. उन्होंने ऑक्शन पर कई ऐसे खिलाड़ियों पर जानपूछकर बड़ा दांव खेला था जिन्हें कप्तानी सौंपी जा सके. अब आईपीएल के शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. इससे पहले पंजाब किंग्स इन 2 खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान के तौर पर चुन सकती है. आईपीएल पहले भी दूसरी फ्रेंचाइजियों को टाइटल जिताने का करिश्मा कर चुके हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते उन प्लेयर्स के बारे में....
Preity Zinta IPL 2025 में इन 2 प्लेयर को सौंप सकती हैं कप्तानी-उपकप्तानी
आरसीबी के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) भी उन टीमों में शामिल होती है जिन्हें 17 साल बीत जाने के बाद भी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश है. इस बार पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की पूरी कोशिश होगी कि टीम की कमान ऐसे प्लेयर को सौंपी जाए दो टीम की नैय्या पार लगा सके और फ्रेंचाइजी का वर्षों का अधूरा सपना पूरा कर सके. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंजाब किंग्स का कप्तान भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बनाया जा सकता है. जबकि उपकप्तान के रूप में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को चुना जा सकता है. दोनों खिलाड़ी इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं.
श्रेयस अय्यर ने पिछले साल अपनी कप्तानी में KKR को बनाया था चैंपियन
मेगा ऑक्शन में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने श्रेयस अय्यर को खरीद ने के लिए पूरा जोर लगा दिया. जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को मात देते हुए पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदने में सफल रही. इतना पैसा बहाने के पीछे उनकी सोच साफ झलक रही थी कि फ्रेंचाइजी उन्हें अपना कप्तान देख रही है.
कप्तानी के मामले में वो काफी अनुभवी भी हैं. उन्होंने 71 मैचों में कप्तान का किरदार निभाया है. आईपीएल में दिल्ली और केकेआर के लिए कप्तानी कर चुके हैं. साल 2024 में श्रेयस अय्यर ने अपने नेतृत्व में केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाया था. इस बार उनके कंधों पर PBKS को पहला टाइटल जीतने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं ग्लेन मैक्सवेल भी बीबीएल जैसी प्रसिद्ध लीग में कप्तानी का योगदान दे चुके हैं ऐसे में उन्हें उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई को अय्यर ने जीताया कप
श्रेयस अय्यर शानदार बल्लेबाज के साथ एक अच्छे कप्तान भी है. उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन कप्तानी की है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. IPL 2025 से पहले हाल ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली गई. जिसमें मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर कप्तानी कर रहे थे. उनकी कप्तानी में मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर खिताब अपने नाम किया. उनकी कप्तानी देखने के बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) काफी खुश होगी कि उन्होंने अय्यर को मेगा ऑक्शन में खरीदने में कोई गलती नहीं की.
यह भी पढ़ें: RCB में एंट्री होते ही भुवनेश्वर कुमार के शुरू हुए बुरे दिन, नौसिखिये खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने की आई नौबत