नवंबर में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है। वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से जुड़ जाने के बाद भुवनेश्वर कुमार के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। टीम इंडिया से बाहर चल रहा यह खिलाड़ी (Bhuvneshwar Kumar) एक नौसिखिए खिलाड़ी के नेतृत्व में खेलने की नौबत तक पहुंच गया है।
भुवनेश्वर कुमार के शुरू हुए बुरे दिन
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम इंडिया से बाहर हुए दो साल हो गए हैं। साल 2022 के बाद से ही वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। वापसी के लिए वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से जुड़ जाने के बाद भुवनेश्वर कुमार की हालत और भी खराब हो गई है। दरअसल, घरेलू क्रिकेट में तो ऐसी स्थिति आ गई है कि उन्हें एक नौसिखिए कप्तान की कप्तानी में खेलना पड़ रहा है।
नौसिखिये कप्तान की कप्तानी में खेलने की आई नौबत
21 दिसंबर से भारत में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो चुका है। इसमें कई भारतीय धुरंधर हिस्सा लेने वाला है। टीम इंडिया में वापसी की लगातार कोशिश कर रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, इससे पहले उन्हें तगड़ा झटका लगा है। विजय हजारे ट्रॉफी में वह युवा भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह की कप्तानी में खेलेंगे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आगामी सीजन के लिए टीम की कप्तानी सौंपी है। 27 वर्षीय खिलाड़ी राज्य स्तर पर पहली बार कप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में थे कप्तान
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 से पहले खेले गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम की बागडोर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के हाथों में थी। उनकी अगुवाई में टीम अपने ग्रुप की टॉप-2 टीम रही थी। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद उसको फाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ा। 34 वर्षीय गेंदबाज ने अपने स्विंग और डेथ ओवरों में सटीक गेंदबाजी से सभी को अपना मुरीद बनाया है। लेकिन प्रदर्शन में गिरावट आने की वजह से उनके टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए।
टीम में वापसी हुई मुश्किल
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2022 में खेला था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 की खराब परफ़ोर्मेंस के बाद उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी। वहीं, अब युवा तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने उनकी वापिस मुश्किल कर दी है। भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट में 63 विकेट झटकी। जबकि 121 वनडे मैच में उनके नाम 141 विकेट दर्ज हैं। वहीं, 87 टी20 में वह 90 विकेट ले चुके हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4,4,4,4..... अकेले ही 352 रन कूट बैठे चेतेश्वर पुजारा, गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा