Hanuma Vihari: हनुमा विहारी उन भारतीय बल्लेबाजों में से हैं, जिन्हें टीम इंडिया में अपनी काबिलियत दिखाने के ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने भारत के लिए मैच जरूर खेले हैं। लेकिन उन्हें उचित मौके नहीं मिले। अगर उन्हें भारत के लिए सही मौके मिलते तो वे काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। क्योंकि वे टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसका अंदाजा रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ मैच देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने मैदान पर 682 मिनट तक डटकर ना सिर्फ बल्लेबाजी की बल्कि तिहरा शतक भी ठोक दिया।
हनुमा विहारी ने की 682 मिनट तक खूंटा गाड़कर बल्लेबाजी
![Umesh Yadav, Mayank Agarwal, Hanuma Vihari , Wriddhiman Saha , T Natarajan, Team India](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/10/21/OOIbiXtWecr21MdRRkpt.jpg)
दरअसल, 2017 रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की कप्तानी करते हुए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के बल्ले ने तूफान ला दिया था। उन्होंने ओडिशा के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए अपना नाम सुर्खियों में ला दिया था। इस मैच में उन्होंने तीसरे नंबर पर आकर तिहरा शतक जड़ा था। उनकी लंबी पारी को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हनुमा ने मैदान पर 682 मिनट बिताए। अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 456 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 302 रन बनाए थे।
![](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/12533dd0-085.png)
सभी को चौंकाते हुए ठोक डाले थे नाबाद 302 रन
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने अपनी 302 रन की पारी में 2 गगनचुंबी छक्के और 29 चौके लगाए जिससे वह डटे रहे। उनकी बदौलत आंध्र की टीम 584 रन बनाने में सफल रही। हालांकि मैच ड्रॉ रहा। लेकिन 302 रन की लंबी पारी खेलने वाले हनुमा के नाम ने खूब सुर्खियां बटोरी। ये आंकड़े बताते हैं कि हनुमा टेस्ट के एक प्रॉपर बल्लेबाज हैं। लेकिन यह बल्लेबाज लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2022 में मैच खेला था। उसके बाद से उन्हें बाहर कर दिया गया है।
टीम इंडिया के लिए किया था ऐसा प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए मैच खेलते हुए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह अच्छा है। उन्होंने अब तक 16 टेस्ट मैचों में 839 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 5 विकेट भी हैं। विदेशी धरती पर उनके तीन अर्धशतक इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज में आए हैं। एकमात्र शतक वेस्टइंडीज की धरती पर बनाया गया था
ये भी पढ़िए: रोहित शर्मा को बाहर कर अब जल्द इन 3 बल्लेबाजों को देना चाहिए डेब्यू का मौका, नंबर-3 पर कर सकते वीवीएस लक्ष्मण जैसी बल्लेबाजी