4,4,4,4,4,4.... घरेलू टी20 क्रिकेट खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों की निकाली अकड़, मात्र इतनी गेंदों में जड़े 128 रन
Published - 12 Dec 2024, 11:05 AM

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम से बाहर रहते हुए वो घरेलू क्रिकेट में वो अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी के साथ साथ वो बल्ले से भी अपना दम दिखा रहे हैं। बीते काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहते हुए टीम इंडिया के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने घरेलू क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा है। बल्ले से कमाल दिखाते हुए उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और 128 रन ठोंक डाले…
भुवनेश्वर कुमार ने बल्ले से दिखाया दम
स्विंग किंग के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) साल 2012 में नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन के मुकाबले में खेल रहे थे। सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। सेंट्रल जोन की पहली पारी में जब सभी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम नजर आए उसी बीच भुवी ने टीम की पारी को संभालते हुए 253 गेंदों में 128 रनों का पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर सेंट्रल जोन ने नॉर्थ जोन पर बढ़त बनाई।
प्लेयर ऑफ द मैच बने थे भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की इस पारी के दम पर ही सेंट्रल जोन ने ये मुकाबला जीत था। पहली पारी में नॉर्थ जोन ने युवराज सिंह के दोहरे शतक के दम पर 451 रन बनाए थे तो जवाब में भुवी के शतक के दम पर सेंट्रल जोन ने 469 रन बनाए। तो पहली पारी को आधार मानते हुए सेंट्रल जोन ने यह मुकाबला जीत लिया। भुवनेश्वर कुमार ने बल्ले के साथ साथ गेंदबाजी करते हुए भी मैच में 2 विकेट भी झटके।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं भुवी
मौजूदा समय में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद ही सानदार नजर आ रहा है और आगामी आईपीएल 2025 में उन्हें आरसीबी की तरफ से खेलना है। सैयद मुश्ताक अली में उन्होंने हैटट्रिक भी ली है औऱ लगातार कम इकॉनमी के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। आगामी आईपीएल में भी उनके फ्रेंचाइजी को काफी उम्मीदें होंगी।
यह भई पढ़िए- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर लटकी तलवार, घात लगाए बैठा है उनका ही जिगरी यार, मौका मिलते ही छीन लेगा भारत की कमान
Tagged:
Syed Mushtaq Ali Trophy bhuvneshwar kumar