दुश्मनी में बदली रोहित शर्मा और शमी की दोस्ती, कप्तान की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुए ड्रॉप, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Published - 12 Dec 2024, 08:56 AM

Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रही है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया था तो वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में, दौ मैचों के बाद बाद अब सीरीज 1-1 पर खड़ी है। इस सीरीज में तेज गेंदबाजी टीम इंडिया की सबसे बड़ी दिक्कत बनकर सामने आ रही है।
हर तरफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में सामिल करने को लेकर मांग उठ रही है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शमी के बीच झगड़े की खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं कि इसकी क्या वजह है…
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम, 155 kmph की रफ़्तार वाले 5 तेज गेंदबाज शामिल
मोहम्मद शमी की कब होगी BGT में एंट्री
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई और गेंदबाज अपने रंग में नजर नहीं आ रहा है। पहले दोनों ही मुकाबलों में सिराज और हर्षित राणा अपनी लय तलाशते हुए ही नजर आए हैं। इसी के साथ मांग उठने लगी है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में मोहम्मद शमी की एंट्री कब होगी। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी के साथ वापसी कर रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि वो शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, यही वजह है कि उनके ऑस्ट्रेलिया जाने के लेकर कई रिपोर्ट्स भी आई हैं। लेकिन इसी बीच उनके और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच विवाद की खबरों ने भी तूल पकड़ लिया है।
कप्तान ने किया ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ने को लेकर अभी तक शमी की कोई खबर सामने नहीं आई है। हाल ही में दैनिक जागरण के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की दोस्ती में भी दरार पैदा हो गई है। एडिलेड में हार के बाद जब रोहित से जब शमी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने उनके घुटने में सूजन का हवाला दिया था। खबरों की मानें तो इस बात से शमी काफी नाराज थे। जिसके चलते उनके और हिटमैन के बीच बहस भी हुई थी। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है और हमारी वेबसाइट ऐसी किसी भी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
बुमराह को नहीं मिल रहा जोड़ीदार
इस बार के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया की गेंदबाज पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह पर निर्भर नजर आ रही है। उनका साथ देने के लिए कोई भी गेंदबाज पूरी तरह से साथ खड़ नजर नहीं आ रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो बुमराह के ऊपर इसकी वजह से ज्यादा दवाब बन रहा है औऱ उनकी गेंदबाजी पर भी इसका असर देखेन को मिल सकता है। बुमराह केवल एक छोर से ही गेंदबाजी कर सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दवाब बनाने के लिए दोनों छेर से दमदार गेंदबाजी की जरूरत है।
Tagged:
Border Gavaskar Trophy 2024-25 Mohammed Shami ind vs aus Rohit Sharma