6,6,6,4,4,4,4,4,4,4..... अकेले ही 352 रन कूट बैठे चेतेश्वर पुजारा, गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा

Published - 20 Dec 2024, 07:41 AM

Cheteshwar Pujara , Ranji Trophy 2013 , Team India
Cheteshwar Pujara , Ranji Trophy 2013 , Team India

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने दीवार की तरह बल्लेबाजी करके राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने अपने मजबूत डिफेंस और बल्लेबाजी में धैर्य के कारण भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। लेकिन अब वह कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की सफेद जर्सी में देखा गया था।

उसके बाद उन्हें मौके नहीं मिले हैं। लेकिन पुजारा जिस तरह के टेस्ट बल्लेबाज हैं, उनके जैसे बहुत कम खिलाड़ी हैं। उनकी काबिलियत का अंदाजा टेस्ट क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड को देखकर लगाया जा सकता है। खासकर उनके करियर की वह पारी जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ते हुए 352 रन बनाए थे। आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं।

Cheteshwar Pujara ने गेंदबाजों को परेशान कर तीसरा शतक लगाया

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टिकट कैंसिल होते ही Cheteshwar Pujara के बल्ले में लगा जंग, रणजी ट्रॉफी 2024 में हुए बुरी तरह फ्लॉप

दरअसल, 2013 के रणजी ट्रॉफी मैच में सौराष्ट्र का सामना कर्नाटक से हुआ था। इस मैच की दूसरी पारी में कर्नाटक के गेंदबाजों के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने कर्नाटक के गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया। उनकी लंबी पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मैदान पर 548 मिनट बिताए। इस दौरान उन्होंने अपना तीसरा शतक लगाया और 427 गेंदों का सामना करते हुए 352 रन बनाए।

अकेले मैदान पर खेली 352 रन

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी 352 रन की पारी में अपने बल्ले से एक गगनचुंबी छक्का और 29 चौके लगाए। ये आंकड़े बताते हैं कि वह एक प्रॉपर टेस्ट बल्लेबाज हैं। उनके प्रदर्शन की बदौलत सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में 718 रन बनाए। हालांकि मैच ड्रॉ रहा। लेकिन पुजारा के प्रदर्शन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। बल्ले से उनके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा का रिकॉर्ड कमाल

घरेलू क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 275 फर्स्ट क्लास मैचों में 21168 रन बनाए हैं। वह 20,000 फर्स्ट क्लास रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय हैं। पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66 शतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 18 दोहरे शतक भी दर्ज हैं।

ये भी पढ़िए: रोहित शर्मा को बाहर कर अब जल्द इन 3 बल्लेबाजों को देना चाहिए डेब्यू का मौका, नंबर-3 पर कर सकते वीवीएस लक्ष्मण जैसी बल्लेबाजी

Tagged:

team india Ranji trophy cheteshwar pujara
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.