RCB के कप्तान और उपकप्तान पर लग गई मुहर! विराट कोहली समेत इन 2 भारतीयों को सौंपी गई जिम्मेदारी

IPL 2025 से पहले आरसीबी की टीम अपने कप्तानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन 18वें सीजन से पहले टीम मैनेजमेंट ने इस गुत्थी को सुलझा लिया. इन 2 खिलाड़ियों को चन सकती है कप्तान और उपकप्तान...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB के कप्तान और उपकप्तान पर लग गई मुहर! विराट कोहली नहीं इन 2 भारतीयों को सौंपी गई जिम्मेदारी

RCB के कप्तान और उपकप्तान पर लग गई मुहर! विराट कोहली नहीं इन 2 भारतीयों को सौंपी गई जिम्मेदारी

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाद विराट कोहली उनके दोस्त रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है. वहीं मेगा ऑक्शन में खिलाड़ी किसी ऐसे खिलाड़ी पर दांव नहीं खेला जो कप्तानी के मामले में अनुभव या जिसे कप्तानी सौंपी जा सके.

ऐसे में क्रिकेट प्रेमी इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगे हैं कि किस खिलाड़ी को कैप्टेंसी सौंपी जा सकती है. क्योंकि, IPL  2025 के शुरु होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. लेकिन, उससे पहले आरबीसी के खेमे से कप्तान और उप कप्तान के नाम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है.

RCB ने IPL 2025 से पहले सुलझाई की गत्थी 

RCB ने IPL 2025 से पहले सुलझाई की गत्थी 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने कप्तान फॉफ डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया हैं. फैंचाइजी के इस फैसले से सभी टीमें हैरान है. उनकी कप्तानी में पिछले साल ठीक ठाक प्रदर्शन किया. आरसीबी को 14 मैचों में से 7 मैचों में जीत मिली. लेकिन, उसके बावजूद भी फॉफ डुप्लेसिस पर विश्वास नहीं दिखाया गया.

उनके रिलीज किए जाने के बाद  नया कप्तान कौन होगा ? क्रिकेट प्रेमी उसके बारे में जानना चाहते हैं. आरसीबी के कप्तान को लेकर मीडिया रिपोर्ट सामने आई कि टीम मैनेजमेंट ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है और 2 भारतीय खिलाड़ियों को कप्तान बनाने का फैसला कर लिया. जिन पर फ्रेंचाइजी अधिकारी मोहर लग सकती है. 

ये 2 खिलाड़ी निभा सकते हैं कप्तान और उपकप्तान का किरदार 

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम एक बार फिर विराट कोहली को कप्तान बना सकती है. वह टीम के सबसे  अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं. फ्रेंचाइजी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट आरसीबी के लिए कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में 143 मैचों में कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में टीम को 66 जीत और 70 हार मिली है.

वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में तीसरे पायदान पर है. ऐसे में फ्रेंचाइजी एक बार फिर उनकी ओर रूख कर सकती है. जबकि उपकप्तान के रूप में क्रुणाल पांड्या को चुना जा सकता है. आईपीएल में LSG के लिए कप्तानी कर चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए कप्तानी करते हैं. ऐसे में RCB में उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी मिल सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2025 के लिए RCB का फुल स्क्वाड:

विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और सुयश शर्मा.

यह भी पढ़े: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में इस सीनियर खिलाड़ी ने टीम को दिया धोखा, अचानक बीच सीरीज से हुआ बाहर, अब कैसे होगी जीत?

Krunal Pandya IPL 2025 Virat Kohli RCB