6 छक्के ठोक मयंक ने दिलाई युवी की याद, घरेलू क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी कर हिलाई दुनिया, 135 रन का जड़ा तूफानी शतक

घरेलू क्रिकेट में मयंक का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। एक मुकाबले में एक पारी में छह छक्के जड़ टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह की याद दिला दी है। मयंक ने 135 रन की तूफानी पारी खेली।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Mayank with Yuvi

Mayank: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बल्लेबाजों ने धूम मचा रखी है। शनिवार को शुरू हुए भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में बल्लेबाज जमकर गदर काट रहे हैं। पहले दिन इस टूर्नामेंट में कई शानदार शतकीय पारियां देखने को मिली। यह दौर सोमवार को भी जारी रहा। जबकि इसके अलावा भारत में मेंस अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी भी खेली जा रही है, जिसमें सोमवार को खेले गए एक मुकाबले में मयंक (Mayank) ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली। 

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 135 रन बनाए। उनकी इस शतकीय पारी में छह छक्के शामिल थे। फैंस मयंक के सिक्स देखने के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को याद कर रहे हैं। दरअसल, मयंक ने अपनी शतकीय पारी में जो 6 छक्के मारे थे वह हूबहू युवराज सिंह के एक ओवर में छह छक्कों से मेल खाते हैं।

मयंक ने खेली तूफानी पारी

Mayank

हम जिस धाकड़ बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल नहीं बल्कि हरियाणा के स्टार ऑलराउंडर मयंक शांडिल्य (Mayank) हैं। घरेलू क्रिकेट में शांडिल्य का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। सोमवार को हरियाणा बनाम नागालैंड के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में मयंक शांडिल्य ने नागालैंड के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और उनके खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की।

मयंक ने अपनी 135 रन की तूफानी पारी में शानदार 6 छक्के और 9 चौके मारे थे। उनके यह छह छक्के बिल्कुल युवराज सिंह के उन छह छक्कों की तरह ही थे जो उन्होंने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टार गेंदबाद स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर मारे थे। हालांकि, मयंक के यह 6 छक्के पूरी पारी में आए थे। वहीं युवराज सिंह ने यह छह छक्के एक ही ओवर में जड़ दिए थे। 

ये भी पढे़ं- अभी बूढ़ी नहीं हुई सुरेश रैना की हड्डियां, तलवार की तरह चलाया बल्ला, 26 गेंदों में कूट डाले इतने रन, गेंदबाजों के चेहर पर छाया मातम

मयंक की पारी की बदौलत 350 पार

मयंक शांडिल्य (Mayank) के शतक की मदद से हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नागालैंड की टीम 20.5 ओवर में 87 रन पर ढेर हो गई। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबला को 298 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है।

मयंक के अलावा हरियाणा की तरफ से यशवर्धन दलाल ने 109 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली थी। साथ ही गेंदबाजी में हरियाणा की तरफ से पीयूष दहिया और अनुज ठकराल ने 4-4 विकेट हासिल किए। वहीं, एक विकेट विवेक कुमार के खाते में गया जबकि एक विकेट टीम को रन आउट के रूप में मिला था। 

मयंक के घरेलू आंकड़े

20 वर्षीय मयंक शांडिल्य (Mayank) ने 2022 में पंजाब के विरुद्ध फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, जिसके बाद से अब तक यह खिलाड़ी 10 मैचों की 18 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से 342 रन ठोक चुका है। साथ ही अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से इन्होंने तीन विकेट भी हासिल किए हैं। इसके अलावा मयंक ने एक टी20 मुकाबला भी खेला है, जिसमें वह 20 रन ही बना पाए थे।

ये भी पढे़ं- बेन स्टोक्स को इंग्लैंड ने दिया झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से किया बाहर, इस बूढ़े खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

indian under 19 team Vijay Hazare Trophy